बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना : 85 बालिका रक्षक दल का गठन - Mukhyadhara

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना : 85 बालिका रक्षक दल का गठन

admin
images 52

सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग

बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के तहत अभी तक कुल 85 बालिका रक्षक दल का गठन किया गया है।
इस आशय की जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी हिमांशु बडोला ने बताया कि ग्रामीण स्तर पर गठित होने वाले बालिका रक्षिका दल का मुख्य उद्देश्य गांवों में हो रहे पक्षपाती लिंग चयन, घरेलू हिंसा पर रोक, भ्रूण हत्या पर रोक लगाने हेतु जागरूकता अभियान चलाना है।

इसके साथ ही ऐसे मामले की सूचना महिला सशक्तिकरण व बाल विकास विभाग को देना जिनकी शिक्षा आर्थिक अथवा अन्य किसी परिस्थिति के कारण छूट गई है, जैसी गतिविधियों पर लोगों को जागरूक करना है।
जिला कर्यक्रम अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में बालिका रक्षिका दल ग्रामीण स्तर पर बाल विवाह, दहेज प्रथा, बालिका के जन्म पर जन्मोत्सव कार्यक्रम (जैसे बालिका के नाम पर वृक्षारोपण) सुरक्षित प्रसव के लिए महिलाओं को जागरूक करने, उन्हें व्यक्तिगत स्वच्छता, ग्रामीणों को परिवार नियोजन, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने सहित बालक व बालिकाओं में भेदभाव न करने के लिए जागरूक कर रही है।

बालिका रक्षिका दल का गठन ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में किया गया है। 10 सदस्यीय बालिका रक्षक दल में अध्यक्ष सहित एक सदस्य सचिव व आठ सदस्य होते हैं जो उपरोक्त कार्यक्रमों का निर्वहन कर रहे हैं।

Next Post

श्री बदरीनाथ धाम के मास्टर प्लान में पौराणिक और आध्यात्मिक महत्व का रखें ध्यान : पीएम मोदी

पीएम मोदी के समक्ष बदरीनाथ धाम के मास्टर प्लान का प्रस्तुतीकरण देहरादून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समक्ष वीडियो कांफ्रेंसिग द्वारा श्री बदरीनाथ धाम के मास्टर प्लान पर प्रस्तुतीकरण दिया गया। साथ ही श्री केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण कार्यों की प्रगति […]
pm monitaring of badrinath dham

यह भी पढ़े