सीबीआई के बयान पर कांग्रेस हुई हमलावर। उल्टा चोर कोतवाल को डांटे - Mukhyadhara

सीबीआई के बयान पर कांग्रेस हुई हमलावर। उल्टा चोर कोतवाल को डांटे

admin
IMG 20190904 WA0003

प्रीतम सिंह के नेतृत्व में पूरी कांग्रेस हरीश रावत के साथ: धस्माना
देहरादून। कांग्रेस नेताओं की आवाज़ दबाने के लिए अब केंद्र व राज्य की बीजेपी सरकारों ने खुले आम सीबीआई ईडी व इनकम टैक्स विभागों का दुरुपयोग कांग्रेस नेताओं को धमकाने डराने के लिए करना शुरू कर दिया है।

यह आरोप उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्य कांत धसमाना ने आज पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए सीबीआई के उस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए लगाया जिसमें सीबीआई ने विधायकों की खरीद फरोख्त का मुकदमा पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर कायम करने की बात की।

धस्माना ने कहा कि यह तो उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाली कहावत चिरथार्थ हो रही है। श्री धस्माना ने कहा कि पूरा उत्तराखण्ड जानता है कि17 मार्च 2016 को बीजेपी की केंद्र सरकार के इशारे पर कांग्रेस के 10 विधायकों को खरीद कर बीजेपी ने राज्य की जनता द्वारा चुनी हुई कांग्रेस सरकार को गिरा कर अपनी सरकार बनाने का षड्यंत्र रचा था, जिसका संज्ञान माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल व सर्वोच्च न्यायालय ने ले कर कांग्रेस की असंवैधानिक तरीके से अपदस्त सरकार को बहाल किया व तत्पश्चात सरकार ने फ्लोर टेस्ट जीता और अपना कार्यकाल पूरा किया।

श्री धस्माना ने कहा कि इस पूरे प्रकरण में श्री हरीश रावत द्वारा खरीद फरोख्त कहां हुई उल्टा बिजेपी ने पैसे व सत्ता में भागीदारी का लालच दे कर कांग्रेस के दस विधायकों को कांग्रेस से तोड़ कर अपने में मिलाने का कुकृत्य किया। श्री धस्माना ने कहा यह अजीब बयान माननीय उच्च न्यायालय में सीबीआई ने बीजेपी सरकारों के इशारे पर दिया है, जिससे कांग्रेस नेताओं पर दबाव बना कर उनकी आवाज को खामोश किया जा सके।

धस्माना ने कहा कि अगर सीबीआई ने किसी भी प्रकार की उत्पीड़नात्मक कार्यवाही की तो कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह के नेतृत्व में सड़कों पर संघर्ष करेंगे।

Next Post

बलूनी ने केंद्रीय मंत्री को कराया रामनगर-बुवाखाल की समस्याओं से रूबरू

रामनगर-बुवाखाल हाईवे के धनगढ़ी नाले पर पुल बनाने का मिला आश्वासन राज्यसभा सदस्य और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने आज केंद्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भेंट कर उत्तराखंड के रामनगर- बुवाखाल हाईवे पर मोहान […]
IMG 20190904 WA0005

यह भी पढ़े