देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना का विकराल रूप अब दिखने लगा है। लॉकडाउन प्रथम और द्वितीय में ऐसी स्थिति नहीं थी, लेकिन लॉकडाउन तीन अब खत्म होने वाला है और कोरोना का ग्राफ बड़ी तेजी से प्रदेश को अपनी चपेट में ले रहा है। आज तीन और कोरोना मरीज सामने आए हैं, जबकि तीन मरीज बुधवार को भी पाए गए थे। इस प्रकार अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 75 हो गई है।
आज आए मामलों में देहरादून के एक डालनवाला क्षेत्र, एक रायपुर क्षेत्र से सामने आया है। इसके अलावा मसूरी की एक महिला में भी कोरोना पॉजिटिव आया है। ऐसे में प्रदेश के लिए यह आंकड़े डरावने प्रतीत हो रहे हैं।
दून हॉस्पिटल के स्टेट कॉर्डिनेटर ने तीनों मरीजों की पुष्टि की है। इन तीनों को दून हॉस्पिटल में भर्ती कराया जा रहा है। ये सभी लोग अलग-अलग बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आए हैं।
हालांकि अब तक प्रदेश के स्वास्थ्य महकमे ने कोरोना के खिलाफ बेहतरीन ढंग से मोर्चा संभाला और अब तक 47 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। अब प्रदेश में 27 एक्टिव मामले हो गए हैं।
कल बुधवार को भी एक महिला देहरादून के रायपुर क्षेत्र से, एक अल्मोड़ा के रानीखेत से और एक मामला नैनीताल जनपद से सामने आया था। ये सभी लोग बाहरी राज्यों से आए थे।
यह भी पढ़ें : बड़ी खबर कोरोना : बुधवार को तीन मामले आए सामने। 72 हुई सामने
यह भी पढ़ें : जिम कार्बेट, कैलाश समेत सभी सिद्ध पीठ आम जनमानस के लिए खोलने की केन्द्र से पैरवी
Ham bi deheradun sekaqui m hai hme pauri (ghar) jaana hai police ko naam diye 15 din ho gye per koi reaction ni hai ham phir pedal aayngey hme koi rok ni hone chahiye
Ya phir hmare liye kuch intzaam karo jaldi se