मुख्यधारा न्यूज डेस्क
देशभर के कामगार संगठनों की सोमवार व मंगलवार को देशव्यापी हड़ताल (bank strike) को बैंक संगठनों ने भी समर्थन दिया है। ऐसे में 28 व 29 मार्च को बैंक बंद रखने का फैसला लिया गया है।
बैंक संघ निजीकरण रोकने की लगातार मांग कर रहे हैं। बैंकों की मांग है कि निजीकरण की बजाय बैंकों को और मजबूत किए जाने की आवश्यकता है। इसके अलावा बैंक ऋण की वसूली, बैंकों द्वारा उच्च जमा दर, ग्राहकों पर निम्न सेवा शुल्क के साथ ही बैंक कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन की बहाली किया जाना भी कर्मचारी हित में है।
हालांकि एसबीआई ने कामकाज को सामान्य तरह से संचालित करने को लेकर व्यवस्थाएं की हैं।
बैंकों की दो दिनी हड़ताल (bank strike) के बाद 30 व 31 मार्च को वित्तीय वर्ष 2021-22 के अंतिम दिवस हैं। ऐसे में इन दिनों बैंकों के क्लोजिंग होने के कारण बैंक उपभोक्ता सेवाओं पर इसका असर पडऩे की संभावना है।
देहरादून में भी दो दर्जन से ज्यादा केंद्रीय संस्थानों के कर्मचारी शामिल होने जा रहे हैं। ये कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे हैं।
यह भी पढें: ब्रेकिंग: बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी। इस विभाग में निकली बंपर भर्ती (vacancy)