देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना आंकड़ों की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। आज प्रदेश में कोरोना काल से लेकर अब तक के पुराने सभी आंकड़े टूट गए हैं और आज प्रदेशभर से 1061 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। इससे पहले 1 दिन में इतने मामले कभी नहीं आए थे। इसके अलावा संक्रमित मरीजों की संख्या भी निरंतर बढ़ती जा रही है। यह अलग बात है कि मरने वाले अधिकांश मरीज विभिन्न बीमारियों से भी जूझ रहे हैैं। आज भी 12 और मरीजों की मौत हुई है।
शाम को जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार आज 9164 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि जांच के लिए आज 9879 सेंपल भेजे गए हैं। आज विभिन्न अस्पतालों से 789 मरीज स्वस्थ हुए और उन्हें डिस्चार्ज किया गया।
आज उधम सिंह नगर जिले में सर्वाधिक 265 मरीज सामने आए हैं। दूसरे नंबर पर देहरादून से 251 नए मरीज सामने आए हैं। तीसरे नंबर पर हरिद्वार जिले से 142 लोगों पॉजिटिव पाए गए हैं।
पौड़ी गढ़वाल से 68, टिहरी गढ़वाल से 82, उत्तरकाशी से 23, रुद्रप्रयाग से 49, पिथौरागढ़ से 27, नैनीताल से 36, चंपावत से 51, चमोली से 32 और अल्मोड़ा जिले से 35 लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। आज एकमात्र जिला बागेश्वर ही ऐसा सौभाग्यशाली जिला रहा,जहां से एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं पाया गया है।
इस प्रकार अब प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 27211 पहुंच गया है, जिनमें से 18262 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए हैं। अभी भी 13996 सेंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है। अब तक कुल 372 संक्रमित अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि 77 मरीज राज्य से बाहर माइग्रेट भी कर चुके हैं। प्रदेश में कोरोना मरीजों की रिकवरी दर 67.11 प्रतिशत है।