बिहार में बवाल (Uproar in Bihar): प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने चलाई गोली, एक की मौत दो की हालत गंभीर, देखें वीडियो - Mukhyadhara

बिहार में बवाल (Uproar in Bihar): प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने चलाई गोली, एक की मौत दो की हालत गंभीर, देखें वीडियो

admin
bihar 1

बिहार में बवाल (Uproar in Bihar): प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने चलाई गोली, एक की मौत दो की हालत गंभीर, देखें वीडियो

तनाव को देखते हुए बड़ी संख्या में फोर्स तैनात

मुख्यधारा डेस्क

बिहार के कटिहार जिले में आज प्रदर्शनकारियों पर पुलिस फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 2 लोगों की हालत गंभीर है। दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घटना को लेकर कटिहार में तनाव का माहौल है। लोगों के गुस्से को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। बता दें कि बुधवार को कटिहार में सैकड़ों लोग बिजली विभाग के खिलाफ सड़क जाम करके प्रदर्शन कर रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल है।

यह भी पढें : तीन दिन बारिश का अलर्ट: मैदान से लेकर पहाड़ भीगे, दिल्ली-एनसीआर में मूसलाधार बारिश होने से सड़कें पानी से लबालब (three days rain alert)

ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने फायरिंग की जिसमें 5 लोगों को गोली लगी है। पुलिस ने एक की मौत की पुष्टि की है।

उसका नाम बासल गांव निवासी खुर्शीद आलम (34) है। वहीं, बारसोई के चापाखोड़ पंचायत निवासी नियाज आलम (32) की हालत नाजुक है। बारसोई अनुमंडल में बुधवार दोपहर बिजली विभाग के खिलाफ कई लोग बिजली दफ्तर का घेराव करने पहुंचे थे।

प्राणपुर के बस्तौल चौक और बारसोई प्रखंड मुख्यालय का मेन रोड जाम करके लोगों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस पहुंची, लेकिन आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने गोली चलाई।

यह भी पढें : भारी वर्षा का अलर्ट (heavy rain alert): इन जिलों में आज स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित

Next Post

अजब-गजब: लोकायुक्त की टीम ने पकड़ा तो पटवारी रिश्वत लिए गए नोटों को ही चबा गया, इस राज्य में हुई घटना, देखें वीडियो

अजब-गजब: लोकायुक्त की टीम ने पकड़े तो पटवारी रिश्वत लिए गए नोटों को ही चबा गया, इस राज्य में हुई घटना, देखें वीडियो मुख्यधारा डेस्क आज हम आपको एक ऐसे भ्रष्ट पटवारी के बारे में बताने जा रहे हैं जो […]
ajab

यह भी पढ़े