अजब-गजब: लोकायुक्त की टीम ने पकड़ा तो पटवारी रिश्वत लिए गए नोटों को ही चबा गया, इस राज्य में हुई घटना, देखें वीडियो - Mukhyadhara

अजब-गजब: लोकायुक्त की टीम ने पकड़ा तो पटवारी रिश्वत लिए गए नोटों को ही चबा गया, इस राज्य में हुई घटना, देखें वीडियो

admin
ajab

अजब-गजब: लोकायुक्त की टीम ने पकड़े तो पटवारी रिश्वत लिए गए नोटों को ही चबा गया, इस राज्य में हुई घटना, देखें वीडियो

मुख्यधारा डेस्क

आज हम आपको एक ऐसे भ्रष्ट पटवारी के बारे में बताने जा रहे हैं जो काफी लंबे समय से रिश्वत लेता चला रहा था। लेकिन जब लोकायुक्त की टीम द्वारा पकड़ा गया तब भी इसने हार नहीं मानी और रिश्वत लिए गए नोटों को ही चबा गया। सोशल मीडिया पर इस रिश्वतखोर पटवारी का वीडियो वायरल हो रहा है।

‌आइए जानते हैं इस पटवारी के बारे में। ‌यह घटना मंगलवार को मध्य प्रदेश के कटनी की है। बता दें कि जबलपुर लोकायुक्त की टीम को शिकायत मिली थी कि बिलहरी हल्का गांव में पदस्थ पटवारी गजेंद्र सिंह ने चंदन लोधी से पांच हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। इसके बाद लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को रंगे हाथ पकड़ने का प्लान बनाया। हालांकि रिश्वत लेने के बाद जैसे ही पटवारी को लोकायुक्त की टीम दिखी तो वह नोटों को चबा गया।

यह भी पढें : तीन दिन बारिश का अलर्ट: मैदान से लेकर पहाड़ भीगे, दिल्ली-एनसीआर में मूसलाधार बारिश होने से सड़कें पानी से लबालब (three days rain alert)

बताया गया कि पटवारी ने रिश्वत में मिले करीब 9 नोटों को मुंह में रखकर चबा लिया था। तमाम कोशिशों के बाद भी उसने मुंह से नोट नहीं निकाले। इसके बाद उसे लोकायुक्त की टीम लेकर अस्पताल गई। अस्पताल में भी पटवारी मुंह से नोट निकालने को तैयार नहीं था।

काफी कोशिश करने के बाद उसने चबाए हुए नोटों को मुंह से निकाला। लोकायुक्त इंस्पेक्टर कमल सिंह उइके ने बताया कि बड़खेड़ा गांव निवासी चंदन सिंह लोधी ने जबलपुर लोकायुक्त कार्यालय में 10 जुलाई को शिकायत की थी। उसने बताया कि उसके दादा की गांव में जमीन है। जिसका सीमांकन कराना है।

सीमांकन करने के बदले में पटवारी गजेन्द्र सिंह पांच हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था। शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ने की योजना बनाई थी। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पटवारी नोटों को चबाते हुए देखा जा सकता है।

यह भी पढें : भारी वर्षा का अलर्ट (heavy rain alert): इन जिलों में आज स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित

इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई हैरानी जता रहा है कि कोई ऐसा कैसे कर सकता है? हालांकि पटवारी को अब लोकायुक्त की टीम ने गिरफ्तार कर लिया।

Next Post

हरिद्वार: भूस्खलन से मनसादेवी मन्दिर (Mansa Devi Temple) व आसपास के क्षेत्र को कोई खतरा नहीं : शान्तनू सरकार

हरिद्वार: भूस्खलन से मनसादेवी मन्दिर (Mansa Devi Temple) व आसपास के क्षेत्र को कोई खतरा नहीं : शान्तनू सरकार मनसा देवी पहाड़ी के भूस्खलन वाले क्षेत्रों का विशेषज्ञों की टीम ने किया स्थलीय निरीक्षण  आज के स्थलीय निरीक्षण की रिपोर्ट […]
h 1 3

यह भी पढ़े