देवप्रयाग। ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर तोताघाटी में रोड दुरुस्त करने के लिए जिला प्रशासन टिहरी ने आगामी 8 अक्टूबर तक टै्रफिक बंद रखने की अनुमति दे दी है। अब एक महीने के भीतर यह मार्ग ठीक कर दिया जाएगा और टै्रफिक को टिहरी के रास्ते घूमकर देवप्रयाग की ओर जाना पड़ेगा।
बताते चलें कि ऋषिकेश-देवप्रयाग के बीच साकनीधार से ऋषिकेश की ओर पर तोताघाटी डेंजर जोन के लिए जाना जाता है। यहां पर कई बार बड़ी दुर्घटनाएं भी हुई हैं और यहां पर सड़क बार-बार क्षतिग्रस्त होती रहती है। इसके लिए टै्रफिक बंद रखना जरूरी था। तय समय पर भी जब यह मार्ग पूर्ण नहीं हो पाया तो जिला प्रशासन से इसके लिए पीडब्लूडी राष्ट्रीय राजमार्ग खंड द्वारा और समय मांगा गया। जिस पर टिहरी जिला प्रशासन ने इसकी परमिशन दे दी है। इससे पहले भी दो बार टै्रफिक डायवर्ट करने के लिए अनुमति मिल चुकी है। बताया गया कि इस बार अच्छी तरह से कटिंग करके तोताघाटी से कौडियाला तक 8 अक्टूबर तक सड़क को ठीक कर दिया जाएगा।
बहरहाल, ऋषिकेश से देवप्रयाग की ओर जाने वाले यात्रियों को फिलहाल टिहरी से होकर लंबा सफर तय करना पड़ेगा, लेकिन जब यह मार्ग निर्माण का कार्य एक माह बाद ठीक हो जाएगा तो राष्ट्रीय राजमार्ग पर सफर करने वाले लोगों को काफी राहत मिलने की संभावना है।
यह भी पढें : बड़ी खबर : उत्तराखंड में corona का अब तक का रिकार्ड टूटा