ऋषिकेश/मुख्यधारा
देवभूमि उत्तराखंड में आजकल बाहरी प्रदेशों के लोग खूब हुड़दंग मचा रहे हैं। कभी धर्मनगरी हरिद्वार के हरकीपैड़ी पर हुक्का पीना हो, या गंगा तीरों पर केक पार्टी के रूप में जश्न मनाना उत्तराखंड की शांत वादियों में जहर घोल रहे हैं। ऐसे ही आज योगनगरी ऋषिकेश में त्रिवेणीघाट के पास हुक्का गुडग़ुड़ाने पर तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।
ऋषिकेश कोतवाली से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शाम त्रिवेणीघाट गंगा तट के पास देवेंद्र(31) दक्षिण पश्चिम दिल्ली, आनंद(27) नजफगढ़ एवं अमर सिंह(65) दक्षिण पश्चिम दिल्ली हुक्का गुडग़ुड़ाते हुए हुड़दंग मचा रहे थे। जब उनकी ऐसी हरकत आस-पास खड़े स्थानीय लोगों ने देखा तो इसकी शिकायत पुलिस से की गई। इस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त तीनों लोगों को पकड़कर उनके खिलाफ कोतवाली में आपदा प्रबंधन अधिनियम, कोटपा अधिनियम व उत्तराखंड राज्य महामारी अधिनियम के तहत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
बताते चलें कि जब से वीकेंड पर बाहरी प्रदेशों के पर्यटकों के लिए उत्तराखंड में दरवाजे खोले गए, तब से यहां भारी भीड़ उमड़ रही है। यहां ये लोग शांति से घूमने की बजाय कभी गंगा नदी के पास बैठकर हुक्का गुडग़ुड़ा रहे हैं तो कभी केक पार्टी मना रहे हैं। यही नहीं देहरादून के पर्यटक स्थलों पर भी कई पर्यटक हुक्का गुडग़ुड़ाने के साथ ही खूब हुड़दंग काट रहे हैं।
अब उत्तराखंड पुलिस ने ऐसे पर्यटकों पर कड़ी कार्यवाही करनी शुरू कर दी है। यही नहीं मसूरी जैसे पर्यटक स्थल पर वीकेंड में आने वाले टूरिस्ट के लिए कोरोना निगेटिव रिपोर्ट के साथ ही होटल की एडवांस बुकिंग भी दिखानी होगी, तभी पहाड़ों की रानी में उनकी एंट्री हो जाएगी।
यह भी पढे : बड़ी खबर : परिवहन निगम के कर्मचारियों के लिए 34 करोड़ स्वीकृत