- रायवाला पुलिस व एसडीआरएफ ने संयुक्त अभियान चलाकर रायवाला क्षेत्र गंगा नदी टापू पर फंसे 25 लोगो की बचाई जान
ऋषिकेश/मुख्यधारा
रायवाला पुलिस व एनडीआरएफ की टीम ने जान जोखिम में डालकर आज रायवाला गंगा नदी के ऊपर फसी गुर्जर परिवारों के 25 लोगों को सब कुशल रेस्क्यू कार बचा लिया जिस पर गुज्जर परिवार गदगद हो गए और उन्होंने पुलिस व एसडीआरएफ की जमकर सराहना की और अपने लिए उन्हें फरिश्ता बताया।
आज प्रातः थाना रायवाला पुलिस के एमडीटी पर मौ0 आलम द्वारा प्रेषित की गई सूचना प्राप्त हुई कि रायवाला क्षेत्र में अचानक गंगा का जलस्तर बढ़ जाने के कारण नदी किनारे बने टापू में कई लोग फंस हुए हैं। सूचना पर थानाध्यक्ष रायवाला मय फोर्स के घटनास्थल की ओर रवाना हुए तथा उपरोक्त घटना की सूचना एसडीआरएफ को भी दी गई।
घटनास्थल पर पहुंच कर देखा तो अचानक गंगा का जलस्तर बढ़ जाने के कारण नदी के बीच टापू में कई लोग फंसे हुए थे। टापू पर फंसने के कारण लोग जोर-जोर से चिल्ला रहे थे। गंगा नदी का लगातार जलस्तर बढ़ता जा रहा था। लोगों की जान पर आफत बन आई थी। चारों तरफ से चीख पुकार का माहौल बना हुआ था।
गोहरी माफी व राम मन्दिर के मध्य स्थित टापू पर फंसे महिलाओं व बच्चों सहित 25 लोगों को बचाने हेतु चलाये जा रहे रेसक्यू अभियान के लिए थानाध्यक्ष रायवाला भुवन चन्द्र पुजारी द्वारा पुलिस टीम को ब्रीफ कर एसडीआरफ टीम के साथ समन्वय स्थापित कर गंगा नदी के तेज बहाव में राफ्ट व आपदा प्रबन्धन उपकरणों की मदद से अभियान चलाकर गुर्जरों के परिवार के 25 लोगों को उनके मवेशियों सहित टापू से सकुशल बाहर निकाला गया।
नदी का बहाव अत्यधिक तेज होने के कारण राफ्ट को संभालने में अत्यधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ा, किन्तु रायवाला पुलिस टीम व एसडीआरएफ द्वारा जान जोखिम में डालकर उपरोक्त रेस्क्यू अभियान को सफलता पूर्व संपन्न किया गया। सभी को सुरक्षित बाहर निकालने के बाद उनको सुरक्षित स्थान पर ले जा कर सभी के लिए खाने-पीने की व्यवस्था की गयी।
यह भी पढ़ें :चारधाम यात्रा मार्ग पर भी विशेष निगरानी रखने के निर्देश