Header banner

थलीसैंण में लगाये जायेंगे मोविलाईजेशन कैम्प

admin

सहायक परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण पौड़ी गढ़वाल ने बताया कि गनेश बिल्टेक कन्स्ट्रक्शन प्रा.लि. ग्वालदम कम्पनी द्वारा 30 जुलाई, 2019 को समय प्रातः 10ः00 बजे राजकीय महाविद्यालय सतपुली में तथा 31 जुलाई, 2019 को समय प्रातः 10ः00 बजे विकास खण्ड कार्यालय थलीसैंण में डी.डी.यू.-जी.के.वाई. के अन्तर्गत मोविलाईजेशन कैम्प लगाये जायेंगे।

उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी द्वारीखाल, जयहरीखाल, एकेश्वर, कल्जीखाल, नैनीडांडा, बीरोंखाल, थलीसैंण, पाबौं को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त क्षेत्रीय ग्रामीण युवक, युवतियों का उक्त तिथियों एवं स्थान पर रोजगार प्रशिक्षण हेतु पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें। साथ ही प्रत्येक ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने को कहा, ताकि रोजगार मेले में अधिक से अधिक युवक-युवतियों द्वारा प्रतिभाग किया जा सके। उन्होंने उक्त कैम्प में संबंधित विकास खण्डों के सहायक खण्ड विकास अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी एवं बी.एम.एम. को उपस्थित रहने के निर्देश दिये।

Next Post

पौड़ी में 4 अगस्त को होगी मानसून मैराथन

पौड़ी/ जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की जनपद पौड़ी को पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए ऐतिहासिक पहल मानसून मैराथन 2019 का शुभारम्भ पौड़ी कण्डोलिया मैदान से ऐतिहासिक दुगड्डा तिब्बत ल्यासा मार्ग (टैका रोड़) से होते हुए वापस रामलीला […]
bird moudgil eye view arvind pauri town add3a826 8b2c 11e7 b7bc fa1568cb40f1

यह भी पढ़े