देहरादून/मुख्यधारा
जैसी संभावना जताई जा रही थी, उसी के अनुरूप आज कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कोटद्वार सीट को बदलने को लेकर बयान दिया है। इससे कई सीटों के समीकरण बिगड़ने की संभावना बन गई है।
हरक सिंह रावत ने कहा कि अगर उन्हें कोटद्वार के अलावा किसी अन्य सीट से चुनाव लड़ने का मौका मिला तो वह यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र से लड़ना चाहेंगे। इसके अलावा लैंसडाउन, डोईवाला और केदारनाथ विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ सकते हैं।
हरक सिंह ने कहा कि यदि इन सीटों में से किसी पर भी उन्हें चुनाव लड़ने का मौका दिया जाता है तो वह यहां से सौ फीसदी जीत दर्ज कराने में सक्षम हैं और यह जीत भाजपा की झोली में जाएगी।
बताते चलें कि कैबिनेट मंत्री डॉ हरक सिंह रावत वर्तमान में कोटद्वार विधानसभा सीट से विधायक हैं, जबकि लैंसडाउन सीट पर भाजपा के दिलीप रावत, यमकेश्वर सीट पर भाजपा की रितु खंडूरी भूषण और डोईवाला सीट से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत विधायक हैं। हालांकि केदारनाथ विधानसभा सीट से वर्तमान में कांग्रेस के विधायक मनोज रावत हैं। यदि हरक सिंह रावत लैंसडौन यमकेश्वर एवं डोईवाला सीट पर चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतरते हैं तो सबसे ज्यादा यहां से मौजूदा विधायकों को इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है। इसके अलावा यहां से तैयारी कर रहे हैं अन्य प्रत्याशियों के लिए भी हरक सिंह के आने से मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं।
बहरहाल, हरक सिंह के बयान से इन सीटों चुनाव पर चुनाव की तैयारी कर रहे प्रत्याशियों के बीच खलबली मच गई है। अब देखना यह है कि क्या हरक सिंह की ये मंशा पूरी हो पाती है या नहीं!