Header banner

बड़ी खबर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों के अनुसार करेंगे केदार घाटी (Kedarnath) का निर्माण : dhami

admin
IMG 20220426 WA0008

रुद्रप्रयाग। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को केदारनाथ(Kedarnath) मंदिर परिसर में पहुंच केदारनाथ धाम में हो रहे निर्माण कार्यों एवं आगमी यात्रा संबंधित तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया।

video

मुख्यमंत्री ने केदारनाथ(Kedarnath) धाम में पूर्ण हो चुके सरस्वती आस्था पथ का निरीक्षण किया। निर्माणाधीन मंदाकिनी आस्था पथ को अति शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। केदारनाथ परिसर के आस-पास हो रहे पहाड़ी शैली में भवनों के निर्माण कार्यों की जानकारी ली।

1650954499652

Kedarnath मंदिर परिसर का भ्रमण करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदार घाटी के निर्माण में अहम योगदान दे रहे श्रमिकों का हालचाल जाना एवं उनकी हर समस्या को दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने श्रमिकों से वार्ता कर निर्माण कार्यों में आ रही समस्याओं को जाना। एवं उनके अहम योगदान के लिये धन्यवाद किया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंदिर परिसर के आसपास मुख्य मार्ग में अस्त-व्यस्त पड़े मलबे, निर्माणाधीन सामग्री को हटाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने बर्फ पिघलने के साथ ही निर्माण कार्यों में गुणवत्ता के साथ तेजी लाने के निर्देश दिए।

पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधा अनुसार प्रवेश द्वार बनाया जाएगा। साथ ही बरसात के दौरान यात्रियों की सुविधा अनुसार ड्रेनेज सिस्टम को विकसित किया जाएगा।

जावलकर ने बताया कि वर्तमान में केदारनाथ धाम के निर्माण हेतु करीब 700 श्रमिक कार्यरत हैं। उन्होंने बताया केदारघाटी में ब्रह्म कमल वाटर पार्क का निर्माण किया जाएगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ ट्रैक की जानकारी लेते हुए यात्रियों की सुविधा अनुसार विभिन्न जगहों पर ठहरने, पानी एवं बरसात के दौरान रैन सेटर के निर्माण कार्यों में गति लाने की बात कही।

1650954470032

मुख्यमंत्री धामी ने मंदाकिनी एवं सरस्वती नदी के किनारे सुरक्षा दीवार के साथ रेलिंग के निर्माण कराए जाने की बात कही। साथ ही उन्होंने वासुकी ताल ट्रैक को विकसित किए जाने से संबंधित जानकारी लेते हुए इसमें शीघ्र कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने केदार घाटी का निर्माण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों अनुसार किए जाने की बात कही।

इस दौरान Kedarnath विधायक शैला रानी रावत, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, उपजिलाधिकारी योगेंद्र सिंह एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

 

यह भी पढें: ब्रेकिंग: हरीश रावत बोले: कांग्रेस अपने पार्षद के आचरण से अत्यधिक दु:खी और लज्जित। शहीद आंदोलनकारी rajesh rawat पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

 

यह भी पढें: ब्रेकिंग: ऋषिकेश मेयर अनिता ममगाई का फेसबुक (facebook) पेज हैक, कोतवाली में शिकायत

Next Post

दु:खद (accident): लक्सर एसडीएम के वाहन पर ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर, चालक की मौत, एसडीएम गंभीर घायल

रुड़की। हरिद्वार के रुड़की क्षेत्र से बड़ी दु:खद खबर (accident) सामने आ रही है, जहां एक ट्रक ने लक्सर की एसडीएम के वाहन पर जबर्दस्ट टक्कर (accident) मार दी, जिससे उसमें सवार चालक की मौके पर ही मौत हो गई, […]
accident 1

यह भी पढ़े