चंपावत/मुख्यधारा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (cm dhami)ने चंपावत उपचुनाव के लिए नामांकन कर लिया है। इसके साथ ही होने वाले उपचुनाव के लिए यहां सियासी पारा चढ़ गया है। धामी के खिलाफ इस सीट पर विपक्षी खेमे कांग्रेस की ओर से निर्मला गहतोड़ी सपा के मनोज भट्ट उर्फ ललित मोहन भट्ट मैदान में हैं।
बताते चलें कि चंपावत उपचुनाव के लिए आगामी 31 मई को मतदान होना है, जबकि तीन जून को परिणाम घोषित किए जाएंगे। ये सीट कैलाश गहतोड़ी ने अपनी विधायकी से इस्तीफा देकर सीएम पुष्कर सिंह धामी के लिए खाली की थी। धामी विधानसभा चुनाव में खटीमा सीट से कांग्रेस के भुवनचंद्र कापड़ी से हार गए थे। ऐसे में सीएम पद पर बने रहने के लिए यह उपचुनाव जीतना होगा।
इसी कड़ी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (cm dhami)ने आज विधिवत रूप से अपना नामांकन करा लिया है। इस अवसर पर उनके समर्थन में उमड़ी भारी भीड़ देख वह गदगद नजर आए। इस दौरान सीएम ने रोड शो के जरिए भी चंपावत की जनता के बीच अपनी पहुंच बढ़ाने का प्रयास किया गया और उन्होंने चंपावत की जनता का आभार भी जताया।
भारतीय जनता पार्टी मुख्यमंत्री (cm dhami) की जीत को बड़े अंतर में बदलने को लेकर जुटी हुई है। यही कारण है कि उपचुनाव में प्रचार के लिए बड़े-बड़े दिग्गज नेता पहुंच रहे हैं।
नामांकन अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, डा. रमेश पोखरियाल निशंक, अजय भट्ट, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, कैबिनेट मंत्री चंदनराम दास, गणेश जोशी, उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम सहित कई बड़े नेता शामिल रहे।
चम्पावत की जनता विधायक नहीं, मुख्यमंत्री चुनने जा रहे हैं : गणेश जोशी
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि चम्पावत की जनता आज विधायक को नहीं मुख्यमंत्री को चुनने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैंने पुष्कर सिंह धामी को कहा था कि मसूरी से चुनाव लड़े, किंतु उन्होंने गोलू देवता की पावन धरती को चुना, यह चम्पावत की महान जनता का ही स्नेह है।
मंत्री ने कहा कि यह चुनाव उत्तराखंड के विकास का है। मंत्री ने सैनिक कल्याण एवं कृषि के माध्यम से प्रदेश में चल रही योजनाओं का जिक्र भी अपने सम्बोधन में किया।
यह भी पढें: उत्तराखंड: सुरा प्रेमियों के एटीएम पर भी लगने लगी (over rate) की सेंध!