Header banner

ब्रेकिंग: रक्षा राज्य मंत्री से मिले सैनिक कल्याण मंत्री ganesh joshi। राज्य के 9 छावनी परिषदों की इन ज्वलंत समस्याओं को प्रमुखता से रखा

admin
IMG 20220514 WA0000

पेयजल व सीवर सुविधाओं के समाधान की मांग

नई दिल्ली/देहरादून

धामी-2 सरकार में कैबिनेट मंत्री के तौर पर अपने दिल्ली प्रवास के दौरान सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ( ganesh joshi) अपने अधीन विभागों से संबंधित विभिन्न विकास योजनाओं की पैरवी करने तथा डबल इंजन सरकार का भरपूर लाभ राज्य क़ो दिलवाने क्रम में विभिन्न केंद्रीय मंत्रियों से मुलाक़ात कर रहे हैं।

इसी क्रम में राज्य के सभी 9 छावनी परिषदों में सीवर लाइन तथा पेयजल संबंधी योजनाओं हेतु सहयोग प्राप्त करने के लिए वह केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट से मिलने पहुँचे।

केंद्रीय मंत्री के साथ हुई अपनी सौहार्दपूर्ण मुलाकात के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री द्वारा राज्य के सभी 9 छावनी परिषद क्षेत्रों में नागरिक सुविधाओं के विकास हेतु भरपूर सहयोग देने का वायदा किया है।

उन्होंने कहा कि छावनी परिषदों में बढ़ती बसावट के चलते वहां सीवर पेयजल तथा सड़कों जैसी बुनियादी सुविधाओं के विकास हेतु बजट की अत्यधिक आवश्यकता है। इसी मांग को लेकर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री से मुलाकात करने पहुंचे थे।

Next Post

यमकेश्वर: घट्टूगाड क्षेत्र में दो कैंप संचालकों के बीच विवाद। एक कर्मचारी की धारदार हथियार से हत्या (murder)

ऋषिकेश/मुख्यधारा देवभूमि उत्तराखंड की शांत वादियां भी अब बढ़ते अपराधिक घटनाओं से थरथराने लगी हैं। ऐसी ही एक घटना ऋषिकेश से कुछ दूरी पर स्थित पौड़ी गढ़वाल की सीमा में स्थित घट्टूगाड क्षेत्र से सामने आ रही है, जहां कैंप […]
images 2022 05 14T133018.799

यह भी पढ़े