Header banner

अटकलों का दौर जारी : गांगुली (saurav ganguli) के बीसीसीआई अध्यक्ष पद से इस्तीफे की खबरों के बीच जय शाह ने दिया बड़ा स्टेटमेंट

admin
IMG 20220601 WA0036

न्यूज डेस्क 

बीसीसीआई यानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली (saurav ganguli) के बुधवार शाम को की गई ट्वीट से सोशल मीडिया पर जबरदस्त हलचल मचा दी है। ‌

कई समाचार चैनलों की ओर से सौरव गांगुली के बीसीसीआई अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की खबरों के बीच गृह मंत्री अमित शाह के बेटे और बीसीसीआई सेक्रेट्री जय शाह ने बड़ा स्टेटमेंट दिया है। ‌

जय शाह ने स्पष्ट किया कि सौरव गांगुली (saurav ganguli) ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा नहीं दिया है। हालांकि सौरव गांगुली को लेकर सोशल मीडिया पर प्रशंसकों की प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है। ‌इसके बाद उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक भावुक पोस्ट भी शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने अभी तक के सफर के लिए फैंस और साथी खिलाड़ियों का शुक्रिया अदा किया। गांगुली ने इसके साथ ही आगे के सफर के लिए लोगों का समर्थन मांगा।

1654091976522

फिलहाल सौरव गांगुली (saurav ganguli) ने अपनी नई पारी की शुरुआत का खुलासा नहीं किया है। साल 1992 में मैंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। 2022 इसके 30 साल पूरे होने का वर्ष है। तब से अब तक क्रिकेट ने मुझे काफी कुछ दिया है। मुझे आप सभी का समर्थन मिला है। मैं आज अपने हर एक फैन का शुक्रिया करना चाहता हूं, जिन्होंने भी मेरी इस यात्रा में भागीदारी दी और मुझे यहां तक पहुंचाया।

आज मैं ऐसी चीज की शुरुआत करने की योजना बना रहा हूं, शुरू करने की योजना बना रहा हूं, जिससे मुझे उम्मीद है कि काफी सारे लोगों को फायदा पहुंचेगा। मैं उम्मीद करता हूं कि मेरे जीवन के इस नए अध्याय में आपका साथ मिलेगा।’

बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से अचानक दिए गए इस्तीफे की खबरों के बीच दादा के प्रशंसकों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। सौरव गांगुली (saurav ganguli) का ट्वीट, लिखा मैं नई योजना बना रहा हूं।

Next Post

ब्रेकिंग: आईएएस राधा रतूड़ी (radha raturi) को मिली अतिरिक्त जिम्मेदारी

देहरादून। उत्तराखंड शासन द्वारा जनहित में IAS radha raturi को वर्तमान पदभार के साथ-साथ अध्यक्ष, राजस्व परिषद, उत्तराखण्ड के पद पर तैनात किये जाने का निर्णय लिया गया है। उन्हें नवीन पदभार अविलम्ब ग्रहण करने की अपेक्षा की गई है।
sec

यह भी पढ़े