देहरादून/मुख्यधारा
विश्व पर्यावरण दिवस (world environment day) के अवसर पर देहरादून वन प्रभाग की आशारोड़ी में वन क्षेत्राधिकारी डा. उदय गौड़ के नेतृत्व में आरक्षित वन क्षेत्र से प्लास्टिक पन्नियों, रैपर व खाली बोतलों को हटाया गया। इस मौके पर वृक्षारोपण भी किया गया।
इस अवसर पर हिमालयन डग्स के डा. फारूख, भाजपा नेता राघव, एफआआई से सौरभ राणा, क्षेत्रीय पार्षद आदि मौजूद रहे।
इस मौके पर आशारोड़ी रेंज अधिकारी डा. उदय गौड़ द्वारा आम जनमानस से अपील की गई कि आप जंगल में घूमने जाएं, किंतु आरक्षित वन क्षेत्रों में गंदगी न करें। उन्होंने कहा कि आप एक ईको टूरिस्ट की तरह जाकर उदाहरण पेश कर सकते हैं।
डा. फारूख ने कहा कि वर्तमान दौर में यदि जीवन को स्वस्थ रखना है तो प्रकृति के नजदीक रहना होगा और प्रकृति को बचाना होगा।
डा. सौरभ राणा ने कहा कि पेड़-पौधे हमारे परिवार का हिस्सा हैं और पेड़ हैं तो ही हम हैं।
https://youtu.be/Hyio63OpFnE
भाजपा नेता राघव ने भी लोगों से पर्यावरण (world environment day) बचाने की अपील की।
इस मौके पर विभिन्न प्रजाति के एक सौ पौधों का रोपण किया गया। साथ ही इन्हें बचाने का संकल्प भी लिया गया।
इस दौरान मोहम्मद हुसैन, मोहन लाल, चेतन चौहान, यशपाल, बववंत सिंह, राकेश कुमार, ममता, गौरव, लक्ष्मी आदि मौजूद रहे।
video damta accident: डामटा हादसे का मंजर देख कांप रही रूह, अभी तक हो चुके हैं इतने शव बरामद