Header banner

कार्रवाई का विरोध : निलंबन से गुस्साए विपक्षी सांसदों (mp) ने संसद परिसर में ही सजा लिया अपना बिस्तर

admin
IMG 20220728 WA0003

शंभू नाथ गौतम

संसद के सत्र में हर बार विपक्ष का हंगामा, नारेबाजी धरना-प्रदर्शन देखने को मिलता है। इसकी वजह भी साफ है, कोई भी विपक्षी पार्टी मौजूदा सरकार से कई मुद्दों पर जवाब मांगती हैं।

लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर “संसद” में विपक्ष अपनी बात रखने का सबसे अच्छा माध्यम भी मानते हैं, लेकिन कभी-कभी स्थिति इतनी बिगड़ जाती है कि संसद में विपक्षी सांसद मर्यादा भी पार जाते हैं।

साल 2014 में केंद्र में मोदी सरकार आने के बाद संसद में कार्यवाही के दौरान हंगामा करने वाले विपक्षी सांसदों (mp) के खिलाफ कठोर नियम बनते चले गए। इस बार मानसून सत्र को लेकर तो केंद्र सरकार ने बाकायदा अमर्यादित शब्दों, हंगामा और धरना करने पर रोक लगाने के आदेश भी जारी किए थे, ‌लेकिन विपक्ष ऐसे आदेशों को भला कहां मानने वाला है। विपक्ष सरकार की खराब नीतियों का विरोध करने के लिए जाना जाता है।

इस बार 18 जुलाई से शुरू हुए संसद के मानसून सत्र में पहले दिन से ही कांग्रेस समेत विपक्षी नेताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। विपक्षी सांसद महंगाई, जीएसटी और गुजरात में शराब से हुई मौत समेत कई मुद्दों पर केंद्र सरकार से जवाब मांग रहे हैं। लेकिन इस बार लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और राज्यसभा उपाध्यक्ष हरिवंश सिंह ने भी सदन की कार्यवाही के दौरान हंगामा करने वाले नेताओं के खिलाफ कमर कस ली है।

संसद के मानसून सत्र के दौरान हंगामा करने की वजह से इस हफ्ते विपक्ष के 24 सांसद सस्पेंड हो चुके हैं। इनमें 20 राज्यसभा के और 4 लोकसभा के हैं। बुधवार को आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को राज्यसभा से सस्पेंड कर दिया गया। उन पर सदन में नारेबाजी करते हुए सभापति के आसन पर पेपर फेंकने का आरोप है।

इसके बाद राज्यसभा से सस्पेंड सभी सांसद (mp) संसद परिसर में ही बिस्तर लगाकर 50 घंटे के धरने पर बैठ गए। सभी ने पूरी रात वहीं गुजारी। आज भी विपक्षी सांसद संसद परिसर में धरना देंगे। संसद की कार्यवाही सदन के अंदर चलेगी, बाहर विपक्षी सांसद धरना देते हुए नजर आएंगे।

निलंबित किए गए विपक्षी सांसद बहाली की कर रहे हैं मांग

लोकसभा राज्यसभा से सस्पेंड किए गए विपक्षी सांसद (mp) अपनी बहाली की मांग कर रहे हैं। इसी को लेकर विपक्षी पार्टियों के अलग-अलग सांसद सदन के परिसर में धरने पर बैठे हुए हैं।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने प्रदर्शन स्थल का दौरा किया और कहा कि उनकी पार्टी अन्य विपक्षी दलों की ओर से आयोजित दिन-रात धरने का हिस्सा होगी। उन्होंने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि कांग्रेस, डीएमके, टीएमसी, सीपीएम और आप दोनों सदनों के सांसद, संसद परिसर में बारी-बारी से 50 घंटे तक लगातार धरना दे रहे हैं। वे कीमतों में बढ़ोतरी और खाद्य पदार्थों पर जीएसटी पर तत्काल बहस की मांग के लिए अपने निलंबन का विरोध कर रहे हैं। निलंबित किए गए राज्यसभा और लोकसभा के कुल 24 सदस्यों ने विरोध करते हुए संसद भवन के अंदर गांधी प्रतिमा के पास विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि विपक्ष मूल्य वृद्धि के खिलाफ आवाज उठाने वाले सदस्यों के निलंबन को रद करने के लिए लोकसभा अध्यक्ष और राज्यसभा के सभापति से अनुरोध करेगा।

सांसदों को उनके अनियंत्रित व्यवहार के लिए निलंबित किया गया है। बता दें कि संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई को शुरू हुआ और 12 अगस्त तक चलेगा। सत्र के दौरान 18 बैठकें होंगी।

 

यह भी पढें : ब्रेकिंग : पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत (Trivendra singh rawat) ने uksssc भर्ती घोटाले पर अपनी ही सरकार के खिलाफ कह दी ये बड़ी बात

 

यह भी पढें : video : लच्छीवाला टोल प्लाजा पर दुर्घटना (accident lachhiwala), बाइक सवार ने टोल कर्मी महिला को मारी जोरदार टक्कर  

 

 यह भी पढें : स्याह हकीकत: (सौंग घाटी saung ghati) : घुत्तु क्षेत्र की गर्भवती महिला ने रास्ते में ही दिया बच्चे को जन्म, अभी तक नहीं पहुंची सड़क

Next Post

भयावह संघर्ष : 108 साल पहले आज ही मानव ने शुरू की विश्वयुद्ध (world war) की त्रासदी, 4 साल तक दुनिया दो खेमों में बंट गई

मुख्यधारा आज 28 जुलाई है। आज से 108 साल पहले मानव जाति ने ऐसी त्रासदी की शुरुआत की थी जिसका परिणाम पूरे दुनिया के लिए घातक साबित हुआ। 4 साल तक दुनिया के अधिकांश देशों सब कुछ ठप हो गया […]
IMG 20220728 WA0005

यह भी पढ़े