वित्तीय अनियमितताएं व अवैध निर्माण व कटान मामले में आईएफएस अधिकारियों पर कार्रवाई के लिए शासन के फैसले का इंतजार
देहरादून/मुख्यधारा
इस वक्त देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां तीन आईएफएस (IFS) अधिकारियों पर अनियमितताओं के आरोप के बाद पर्याप्त सुबूत एकत्र करते हुए विजिलेंस ने उनकी फाइल तैयार कर ली है। अब विजिलेंस ने संबंधित फाइल उत्तराखंड शासन को भेज दी है।
विजिलेंस के एडीजी अमित सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि इन आईएफएस अधिकारियों के विरुद्ध पर्याप्त सुबूत जुटा लिए गए हैं। जिनमें अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध प्रतीत हो रही है।
इस प्रकरण में विशेषकर वित्तीय अनियमितताएं, अवैध निर्माण व अवैध कटान के मामले शामिल हैं। इस संबंध में प्राथमिक जांच पूर्ण कर रिपोर्ट भेज दी गई है। उक्त फाइल पर मंजूरी मिलने के बाद इन अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
विजिलेंस के कड़े रुख को देखते हुए बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई के बाद संबंधित आईएफएस अधिकारियों में हड़कंप की स्थिति है।