गुजरात विधानसभा चुनाव अभी दूर : सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज अपने 10 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी जारी कर दी
मुख्यधारा
पिछले काफी समय से आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर एक्टिव बने हुए हैं। हाल के दिनों में सीएम केजरीवाल ने कई गुजरात के दौरे भी किए हैं।
इस साल के आखिरी में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव (Arvind Kejriwal) के लिए आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी जारी कर दी है। पहली लिस्ट में दस उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।
आम आदमी पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनावों (Arvind Kejriwal) के लिए देओदर से भीमाभाई चौधरी, सोमनाथ से जगमाल वाला, छोटा उदयपुर से अर्जुन राठवा, बेचराजी से सागर राबरी, राजकोट ग्रामीण से वशराम सागठिया, कामरेज से राम धादुक, राजकोट दक्षिण से शिवलाल बरासिया, गारियाधर से सुधीर वघानी, बारदोली से राजेंद्र सोलंकी और नरोदा से ओम प्रकाश तिवारी को अपना उम्मीदवार बनाया है।अरविंद केजरीवाल ने अपने गुजरात के दौरे के दौरान कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में जनता के पास चुनने के लिए दो मॉडल हैं।
एक भाजपा का गुजरात मॉडल और दूसरा हमारा दिल्ली मॉडल। केजरीवाल ने कहा कि भाजपा का मॉडल चुनने पर जहरीली शराब और मौत मिलेगी। आप का दिल्ली मॉडल चुनने पर विकास और रोजगार मिलेगा।
केजरीवाल ने कहा कि मैं गुजरात के लोगों को रोजगार की गारंटी देता हूं। राज्य के हर बेरोजगार व्यक्ति को नौकरी दी जाएगी। जिन लोगों को नौकरी नहीं मिलेगी उन्हें हर महीने 3000 रुपये दिए जाएंगे।
बता दें कि इस साल नवंबर-दिसंबर महीने में गुजरात के साथ हिमाचल प्रदेश में भी विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। हिमाचल में भी आम आदमी पार्टी विधानसभा चुनाव की काफी समय से तैयारियों में जुटी हुई है।