देहरादून/मुख्यधारा
उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र (Winter session in Dehradun) को लेकर कुछ विधायकों ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से मांग की है कि यह सत्र गैरसैंण में न कराकर देहरादून में ही संपन्न कराया गया। इन विधायकों ने तर्क देते हुए कहा है कि इस समय वहां अत्यधिक ओलावृष्टि, वर्षा तथा निरन्तर हिमपात होता है।
बुधवार को हरिद्वार जनपद के खानपुर विधायक उमेश कुमार तथा लक्सर विधायक शहजाद ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर विधानसभा का आगामी शीतकालीन सत्र देहरादून (Winter session in Dehradun) में ही आयोजित करवाने का अनुरोध किया है।
खानपुर विधायक उमेश कुमार ने 1 नवम्बर 2022 को प्रेषित अपने पत्र में मुख्यमंत्री श्री धामी से अनुरोध किया है कि उत्तराखण्ड में आमजन की भावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए ग्रीष्मकालीन विधानसभा सत्र को गैरसैंण तथा शीतकालीन विधानसभा सत्र देहरादून में संपन्न कराया जाए।
लक्सर विधायक शहजाद ने भी 1 नवम्बर 2022 को प्रेषित अपने पत्र में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से गैरसैंण में अत्यधिक ओलावृष्टि, वर्षा तथा निरन्तर हिमपात होने के कारण विधानसभा का शीतकालीन सत्र देहरादून (Winter session in Dehradun) में ही आयोजित करवाने का आग्रह किया है।
यह भी पढें : चमोली में तैनात पुलिस कांस्टेबल की यहां सड़क दुर्घटना में मौत