- (ENG Vs PAK) टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर इंग्लैंड बना चैंपियन
- बेन स्टोक्स ने खेली शानदार पार
मुख्यधारा न्यूज डेस्क
इंग्लैंड टीम ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में रविवार को खेले गए फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है। फाइनल में टॉस हारकर पहले (ENG Vs PAK ) बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 137 रन ही बना सकी।
जवाब में इंग्लैंड ने 19 ओवर में 5 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। पाकिस्तान के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 19 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।
टीम के लिए बेन स्टोक्स ने दमदार पारी खेली। उन्होंने 49 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 52 रन बनाए। स्टोक्स की इस पारी में 5 चौके और एक छक्का शामिल रहा।
पाकिस्तान के लिए हारिस रउफ ने 2 विकेट लिए। प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट सैम करन रहे।पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए।
इस दौरान शान मसूद ने 28 गेंदों का सामना करते हुए 38 रन बनाए। उन्होंने 2 चौके और एक छक्का लगाया। कप्तान बाबर आजम ने 28 गेंदों में 32 रन बनाए। उन्होंने 2 चौके लगाए। रिजवान 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे। मोहम्मद हारिस 8 रन ही बना सके। इफ्तिखार अहमद खाता तक नहीं खोल सके। शादाब खान ने 14 गेंदों में 20 रन बनाए। उन्होंने 2 चौके लगाए। नवाज 5 रन बनाकर आउट हुए।
इंग्लैंड ने दूसरी बार टी20 विश्वकप के खिताब पर कब्जा किया है. इससे पहले उसने 2010 में फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट अपने नाम किया था। इसके बाद टीम साल 2016 में भी फाइनल में पहुंची, लेकिन तब उसे वेस्टइंडीज ने हरा दिया था।
यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग (Earthquake) : उत्तराखंड के ऋषिकेश में भूकंप के झटके, 3.4 मापी गई तीव्रता