Header banner

गुजरात (Gujarat) और हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) चुनाव की मतगणना शुरू, पांच राज्यों के उपचुनाव के नतीजे भी आज आएंगे

admin
election 1

गुजरात (Gujarat) और हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) चुनाव की मतगणना शुरू, पांच राज्यों के उपचुनाव के नतीजे भी आज आएंगे

मुख्यधारा

दिल्ली नगर निगम चुनाव नतीजों के बाद आज गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है। सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जा रही है। शुरुआती रुझानों में गुजरात में बीजेपी को बड़ी बढ़त मिलती दिख रही है। तो वहीं, हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस बीजेपी को कड़ी टक्कर दे रही है।

बीजेपी के सामने जहां गुजरात और हिमाचल के अपना किला बचाने की चुनौती है, तो कांग्रेस ने चुनाव में दोनों राज्यों की सत्ता से बीजेपी को बेदखल करने के लिए पूरी कोशिश लगाई। वहीं, आप के सामने खुद को साबित करने की चुनौती है। हिमाचल प्रदेश और गुजरात के अलावा यूपी की मैनपुरी लोकसभा सीट और 5 राज्यों की 6 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे भी आज आ रहे हैं।

यह भी पढ़े : ब्रेकिंग: राष्ट्रपति ‘द्रौपदी मुर्मू’ (Draupadi Murmu) आज देहरादून में, व्यवस्थाएं हुई चाक-चौबंद। 5 घंटे डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक 

वोटों की गिनती भी शुरू हो गई है। मैनपुरी सीट सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई है। इसके अलावा जिन विधानसभा सीटों के नतीजे आएंगे उनमें उत्तर प्रदेश की रामपुर और खतौली सीट, ओडिशा की पद्मपुर सीट, राजस्थान की सरदारशहर सीट, बिहार की कुढ़नी और छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर सीट शामिल हैै। रामपुर सीट सपा नेता आजम खान की सदस्यता रद्द होने की वजह से खाली हुई है। गुजरात में 182 सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है। शुरुआती आधे घंटे में पोस्टल बैलेट्स यानी डाक मत पत्रों की गिनती की गई। इनके रुझानों में भाजपा 112 सीटों पर, कांग्रेस 37 पर आगे है। उधर, आम आदमी पार्टी ने भी एंट्री की है। यह 3 सीट पर आगे चल रही है। वहीं हिमाचल प्रदेश में 68 सीटों में से कांग्रेस ने 22 पर बढ़त बना ली है।

Next Post

मानसखंड कॉरिडोर(Manaskhand Corridor) को पहचान दिलाने पिथौरागढ़ जा सकते हैं पीएम मोदी (PM Modi)

मानसखंड कॉरिडोर(Manaskhand Corridor) को पहचान दिलाने पिथौरागढ़ जा सकते हैं पीएम मोदी (PM Modi) मुख्यधारा कुमाऊं के प्रसिद्ध तीर्थस्थलों को नई पहचान दिलाने के लिए बनाया जा रहा मानसखंड कॉरिडोर चारधाम यात्रा से जुड़ेगा। इस कॉरिडोर को नई पहचान दिलाने […]
modi1111111111111111

यह भी पढ़े