Header banner

जानिए सूचना का अधिकार अधिनियम को लेकर क्या बोले राज्य सूचना आयुक्त Yogesh Bhatt

admin
Screenshot 20230120 114620 Samsung Internet

जानिए  सूचना का अधिकार अधिनियम को लेकर क्या बोले राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट (Yogesh Bhatt)

अल्मोड़ा/मुख्यधारा

राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट ने आज अल्मोड़ा पहुंचकर विकास भवन सभागार में डॉ आर एस टोलिया उत्तराखंड प्रशासन अकादमी द्वारा आयोजित “सूचना का अधिकार अधिनियम 2005” की प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रतिभाग किया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न विभागों के 110 लोक सूचना अधिकारियों/अपीलीय अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।

इस दौरान सूचना आयुक्त ने प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ द्वीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में उन्होंने सूचना के अधिकार की प्रासंगिकता एवं अधिकारियों के दायित्व निर्वहन आदि के बारे में विस्तार से आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Video

भट्ट ने कहा कि आरटीआई की संकल्पना सरकारी तंत्र को पारदर्शी एवं जवाबदेही बनाने के लिए की गई है। उन्होंने कहा पारदर्शी एवं जवाबदेही सुशासन देश के भविष्य एवं सभी के हितों के लिए प्रासंगिक है।

यह भी पढ़े : ब्रेकिंग: Uttarkashi व मनेरी क्षेत्र से चरस तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मची खलबली

उन्होंने प्रत्येक नागरिक से इस कानून के बारे में जागरूक होने की अपील की। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की बजबूती में सूचना के अधिकार का मजबूत होना अनिवार्य है तथा इसकी बजबूती सरकारी कार्मिकों की मंशा पर निर्भर करती है।

उन्होंने कहा कि सभी विभागीय लोक सूचना अधिकारी एवं अपीलीय अधिकारी आरटीआई के प्रति सकारात्मक भाव रखें। उन्होंने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि आवेदनकर्ताओं द्वारा मांगी गई सूचनाओं को समयंतर्गत एवं सही रूप में प्रदान करें।

IMG 20230120 WA0006

उन्होंने सभी अधिकारियों को कहा कि आरटीआई को बोझ न समझें, बल्कि पारदर्शिता के हितों के लिए इसे अपना दायित्व समझें और इस दायित्व को सभी अधिकारी पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निर्वहित करें।

डॉ आरएस टोलिया उत्तराखंड प्रशासन अकादमी की मास्टर ट्रेनर डॉ मंजू ढौंढियाल एवं पूनम पाठक ने सभी अधिकारियों को सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के विभिन्न पहलुओं एवं प्रावधानों की विस्तार से जानकारी दी।

यह भी पढ़े : संकट : Maharaj ने CM से एनटीपीसी टनल में हो रही ब्लास्टिंग रुकवाने का किया अनुरोध

उन्होंने सूचना के अधिकार अधिनियम के कानूनी प्रावधानों एवं इस कानून की पृष्ठभूमि आदि के बारे में उपस्थित सभी विभागों के लोक सूचना अधिकारियों एवं अपीलीय अधिकारियों को विस्तार से जानकारी दी। इस कानून के तहत सूचना प्रदान करने के तरीके एवं इसकी समय सीमा जैसे विभिन्न प्रावधानों पर प्रकाश डाला गया।

इस कार्यशाला में मुख्य विकास अधिकारी अंशुल सिंह, उपजिलाधिकारी सदर गोपाल सिंह चौहान समेत अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Next Post

Bharat Jodo Yatra के दौरान राहुल गांधी ने जम्मू के कठुआ में पहनी जैकेट, अभी तक टी-शर्ट में थे

भारत जोड़ो यात्रा (bharat jodo yatra) के दौरान राहुल गांधी ने जम्मू के कठुआ में पहनी जैकेट, अभी तक टी-शर्ट में थे मुख्यधारा डेस्क 7 सितंबर से कन्याकुमारी से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी आज पहली […]
rahul gandhi

यह भी पढ़े