नैनीताल रूट की बड़ी अपडेट : नैनीताल के विभिन्न स्थानों पर फंसे यात्री/पर्यटक इन स्थानों से जा सकते हैं अपने गंतव्य की ओर - Mukhyadhara

नैनीताल रूट की बड़ी अपडेट : नैनीताल के विभिन्न स्थानों पर फंसे यात्री/पर्यटक इन स्थानों से जा सकते हैं अपने गंतव्य की ओर

admin
FB IMG 1634713799544

नैनीताल/मुख्यधारा

बीती 18 एवं 19 अक्टूबर 2021 को उत्तराखंड में भारी बारिश से अपार जन धन की हानि हुई है। अकेले नैनीताल जनपद में मलबे से दबने, भूस्खलन होने, करंट लगने एवं पानी में बहने के कारण लगभग 30 से अधिक लोगों की मौत हुई है। हालांकि प्रदेशभर में करीब 45 लोगों ने इस आसमान से गिरी आफत के बाद आई आपदा में अपनी जान गंवाई है।

यही नहीं भारी बारिश और बादल फटने के कारण सड़कें जगह-जगह अवरूद्ध हो गई है। जिससे नैनीताल नगरी में घूमने आए विभिन्न राज्यों के पर्यटक भी जहां-तहां फंस गए हैं।

स्थिति को देखते हुए उत्तराखंड सरकार के निर्देश पर प्रशासन, पुलिस और एसडीआरएफ सहित लोक निर्माण विभाग की टीमों के सामूहिक प्रयासों से क्षतिग्रस्त सड़कें खुलवाने का काम तेजी से चल रहा है।

रेस्क्यू टीमों के प्रयासों से कुछ सड़कें यातायात के लिए सुचारू कर दी गई हैं। ऐसे में उत्तराखंड पुलिस ने यात्रियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उन्हें नैनीताल से बाहर निकलने के लिए सुरक्षित सड़कों का चयन करने की अपील की है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जनपद नैनीताल के विभिन्न स्थानों में फंसे यात्री एवं पर्यटक निम्न स्थानों से अपने गंतव्य को जा सकते हैं

  • नैनीताल में फंसे एवं रुके हुए यात्री कालाढूंगी होते हुए अपने गंतव्य को जा सकते हैं।
  • भवाली में फंसे हुये पर्यटक/यात्री भीमताल से होते हुए वाया हल्द्वानी से अपने गंतव्य को जा सकते हैं
  • गेठिया में फंसे हुए यात्री/पर्यटक वाया भवाली होते हुए भीमताल से हल्द्वानी होते हुए अपने गंतव्य को जा सकते हैं।

नैनीताल क्षेत्रांतर्गत वर्तमान समय पूर्णरूप से बाधित मार्ग

  • नैनीताल से हल्द्वानी मार्ग मड-हाउस ज्योलीकोट के पास मुख्य मार्ग बहे जाने से यातायात पूर्ण रूप से बाधित है।
  • रामनगर से गार्जिया-अल्मोड़ा मार्ग धनगढ़ी रामनगर नाले में पानी के उफान के कारण बंद है।
  • भवाली से अल्मोड़ा मार्ग खैरना के पास मलवा आने से बंद है।
  • हल्द्वानी से चोरगलिया, सितारगंज मार्ग गौला पुल की एप्रेचिंग साइड का बडा हिस्सा गोला में बहने से अवरूद्ध है।
  • काठगोदाम से चोरगलिया, सितारगंज मार्ग शेरनाला में पानी के तेज बहाव के कारण अवरूद्ध है।
  • भीमताल से पदमपुरी मार्ग विनायक के पास मलवा आने से अवरूद्ध है।
  • नैनीताल रूसी बाईपास के पास मलवा आने से रूसी बाईपास सुखाताल की और मार्ग बंद है।
  • खैरना से बेतालघाट मार्ग अवरूद्व है।

 

यह भी पढ़े : ब्रेकिंग :गौलापुल के क्षतिग्रस्त एप्रोच वॉल का निर्माण 15 दिन के भीतर होगा प्रारम्भ : धामी

 

यह भी पढ़े : देर रात तक आपदा पीड़ितों के बीच मौजूद रहे CM धामी

 

यह भी पढ़े : PM मोदी ने दूरभाष पर CM धामी से ली अतिवृष्टि से हुए नुकसान की जानकारी

 

यह भी पढ़े : गुड न्यूज़ : रायवाला पुलिस व एसडीआरएफ ने गंगा नदी के टापू पर फंसे 25 गुर्जरों की बचाई जान

 

यह भी पढ़े : बड़ी खबर : केदारनाथ में यात्रियों से खाने के लिए अधिक पैसे वसूलने वालों पर करें केस दर्ज : महाराज

 

यह भी पढ़े : सियासत : कुछ तो पक रही है खिचड़ी! अब हरक के आवास पर काऊ संग पहुंचे प्रीतम। खिचड़ी को बिरयानी बनने से रोकने मे जुटे 

Next Post

दु:खद खबर : पिथौरागढ़ में सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर सहित 5 लोगों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

पिथौरागढ़/मुख्यधारा पिथौरागढ़ जनपद से आज खबर सामने आ रही है, जहां एक सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर सहित पांच लोगों की एक सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। इसके अलावा दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। प्राप्त जानकारी […]
PicsArt 10 20 05.44.24

यह भी पढ़े