Header banner

Weather’s alert: अगले 4 दिन ऐसा रहेगा उत्तराखंड का मौसम (Uttarakhand weather), पढ़ें मौसम विभाग का ये पूर्वानुमान

admin

Weather’s alert: अगले 4 दिन ऐसा रहेगा उत्तराखंड का मौसम (Uttarakhand weather), पढ़ें मौसम विभाग का ये पूर्वानुमान

देहरादून/मुख्यधारा

उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर से करवट बदल रहा है। इसको देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने अगले 5 दिनों के लिए पूर्वानुमान जारी किया है। यही नहीं लोगों से सतर्कता बरतने की अपील भी की गई है। जून की छुट्टियों के चलते उत्तराखंड का मौसम सुहावना बनते ही पर्यटकों की आवक पहले से और अधिक बढ़ने की संभावना है।

9 जून को उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा / गर्ज-चमक के साथ वर्षा होने की संभावना है। राज्य के मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा ।

10 जून को उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ तथा अल्मोड़ा जनपदों के कुछ स्थानों में तथा शेष जनपदों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा / गर्ज-चमक के साथ वर्षा होने की संभावना है। राज्य के पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है।

यह भी पढें : उत्तराखंड की एक गुमनाम बुग्याल (Bugyal) स्वर्ग से भी ज्यादा खूबसूरत हैं

11, 12, 13 जून को उत्तराखंड राज्य के जनपदों के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा गर्ज-चमक के साथ वर्षा हो सकती है।

राज्य में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा झोंकेदार हवाएं (वायुगति 40-50 kmph) चलने की संभावना है।

12 जून को राज्य में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि तथा झक्कड़ (वायु गति 50-60 किमी/घंटा से बढ़कर 70 किमी/घंटा तक चलने की संभावना है।

13 जून को राज्य में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि तथा झक्कड़ (वायु गति 50-60 किमी/घंटा से बढ़कर 70 किमी/घंटा तक चलने की संभावना है।

मौसम खराब होने की उपरोक्त संभावनाओं को देखते हुए विभाग में लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है, जिसमें कहा गया है कि कटी हुई उपज (यदि खेत में हो) को सुरक्षित स्थान पर रखें ।

यह भी पढें : Hill Station Kausani: उत्तराखंड का ‘कौसानी’ पर्यटकों से हुआ गुलजार, सुकून और ताजगी का एहसास कराती हैं हरी-भरी वादियां

गर्जन / आकाशीय बिजली / ओलावृष्टि/ झोंकेदार हवाओं के दौरान जानवरों को बाहर न बांधें ।

गर्जन के दौरान बिजली का संचालन करने वाली सभी वस्तुओं से दूर रहे। लोगो को यह भी सलाह दी जाती है कि वे आकाशीय बिजली / ओलावृष्टि / झॉकेदार हवाओं के समय सुरक्षित स्थानों/ पक्के मकानों में शरण ले, पेड़ो के नीचे शरण ना लें।
पेड़ों को ओलों से बचाने के लिए ओलों के जाल का प्रयोग करें।

 

w 1 1

यह भी पढें : निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बेटी की शादी सादे समारोह में की, जानिए कौन हैं केंद्रीय वित्त मंत्री के दामाद और क्या करते हैं

Next Post

गुणों से युक्त हैं बाकला (Bakla)

गुणों से युक्त हैं बाकला (Bakla) हरीश चन्द्र अन्डोला भारत में खेती में इसका क्षेत्र परिभाषित नहीं किया गया है क्योंकि यह असंगठित है। यह पूर्वी भारत, उत्तराखंड और देश के आदिवासी क्षेत्रों में प्रचलित है और गरीबों को पोषण […]
bkala

यह भी पढ़े