Header banner

नदी नालों की सफाई से स्वच्छ होगी गंगा (Ganga) : किरन सोनी

admin
t 1 1

नदी नालों की सफाई से स्वच्छ होगी गंगा (Ganga) : किरन सोनी

टिहरी/मुख्यधारा

राष्ट्रीय सेवा योजना मरोड़ा के स्वयं सेवियों का पांचवें दिन का शुभारंभ समाजसेवी किरन सोनी, ने युक्रे ब्लाक समन्वय जौनपुर अनिल हटवाल व कार्यक्रम संचालक वृक्षमित्र डॉ. त्रिलोक चंद्र सोनी ने सरस्वती पूजन, बच्चों पर तिलक लगाकर किया तथा सौंग नदी पर विशाल स्वच्छता अभियान चलाकर सफाई की।

t 1

समाजसेवी किरन सोनी ने कहा कि हम पहाड़ी लोगों की देश दुनिया में ईमानदारी से पहचान बनी है, क्योंकि हमारे पूर्वजों ने त्याग, समर्पण करना सीखा है। वहीं संस्कार हमारे अंदर हैं, ये संस्कारे हमारे आने वाली पीढ़ी में होने चाहिए। वहीं अनिल हटवाल ने छात्रों को स्वच्छता के बारे में बताया।

यह भी पढें : उत्तराखंड : मैदान-पहाड़ को बांटने वाले नहीं होंगे कामयाब

कार्यक्रम संचालक पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ. त्रिलोक चंद्र सोनी ने अपील करते हुए कहा स्वच्छ भारत की परिकल्पना तभी साकार होगी, जब हम घर-घर से सफाई करेंगे। हमारे यहां पानी को विष्णु के रूप में मानते हैं, उसकी स्वच्छता के लिए तत्पर रहते हैं। एनएसएस स्वयं सेवियों ने सौंग नदी की सफाई कर अपने आसपास के नदी, नालों व गदेरों की सफाई करने की अपील की।

t 2

कार्यक्रम में सीता, शालू, साक्षी, अंकिता, ऋषिका, रेशमा, राधिका, ज्योति, लक्ष्मी, रुचि, तेजेन्द्र, हरेंद्र, सचिन, अजीत, रोहित आदि उपस्थित थे।

यह भी पढें : बागेश्वर : केदारेश्वर स्टेडियम कपकोट (Kedareshwar Stadium Kapkot) में 2 जनवरी को रहेगी ऐतिहासिक मातृ शक्ति उत्सव (चेली ब्वारयूं कौतिक) की धूम

Next Post

संसदीय कार्य मंत्री डा. अग्रवाल के समक्ष रखी प्रवर समिति की रिपोर्ट को जल्द विधानसभा से पारित कराने की मांग

संसदीय कार्य मंत्री डा. अग्रवाल के समक्ष रखी प्रवर समिति की रिपोर्ट को जल्द विधानसभा से पारित कराने की मांग देहरादून/मुख्यधारा उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने संसदीय कार्य मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल से मुलाकात की। उन्होंने क्षैतिज […]
p 5

यह भी पढ़े