मानसून सत्र : आप नेता संजय सिंह (sanjay singh) राज्यसभा से सस्पेंड, अब तक 24 विपक्षी सांसदों पर की गई कार्रवाई - Mukhyadhara

मानसून सत्र : आप नेता संजय सिंह (sanjay singh) राज्यसभा से सस्पेंड, अब तक 24 विपक्षी सांसदों पर की गई कार्रवाई

admin
1658914628644

मुख्यधारा

संसद के मानसून सत्र में विपक्षी नेताओं पर अनुशासनहीनता पर कार्रवाई जारी है। मंगलवार को राज्यसभा से 19 विपक्षी सांसदों को सस्पेंड किया गया था। उससे पहले कांग्रेस के चार सांसदों को लोकसभा से निलंबित किया गया था। आज आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह (sanjay singh) को राज्यसभा से सस्पेंड कर दिया गया है। उन पर सदन में मंगलवार को नारेबाजी करते हुए चेयरमैन के आसन पर पेपर फेंकने का आरोप है।

बुधवार को राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने संजय सिंह को इस हफ्ते की बची हुई कार्यवाही के लिए निलंबित करने की घोषणा की। उपसभापति के इस फैसले पर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया।

बता दें कि इस हफ्ते मानसून सत्र में हंगामा करने वाले राज्यसभा के 20 और लोकसभा के 4 सांसदों पर निलंबन कार्रवाई की जा चुकी है।

राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने आप नेता के निलंबन की घोषणा करते हुए कहा कि मंगलवार को उन्होंने सदन की कार्यवाही के दौरान कुर्सी पर कागज फेंका। सिंह का निलंबन संसदीय मामलों के कनिष्ठ मंत्री वी. मुरलीधरन द्वारा कदाचार और सदन और पीठ के अधिकार की पूर्ण अवहेलना के लिए एक प्रस्ताव के बाद किया गया था। यह प्रस्ताव ध्वनिमत से किया गया।

संसद का मॉनसून सत्र चल रहा है। संसद में विपक्ष लगातार महंगाई और जीएसटी की बढ़ी हुई दरों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहा है। सरकार का आरोप है कि विपक्ष संसद की कार्यवाही में बाधा डाल रहा है। जबकि विपक्षी दलों का कहना है कि सरकार इन मुद्दों पर चर्चा से भाग रही है।

बता दें कि राज्यसभा में हंगामे को लेकर विपक्षी सांसदों के खिलाफ कार्रवाई की गई। उपसभापति ने 19 सांसदों को निलंबित कर दिया। इन सांसदों में तृणमूल सांसद सुष्मिता देव, डॉ शांतनु सेन और डोला सेन, शांता छेत्री, मोहम्मद अब्दुल्ला, एए रहीम, एल यादव और वी वी. शिवादासन, अबीर रंजन विश्वास, नदीमुल हक शामिल हैं। वहीं सोमवार को को भी लोकसभा में विपक्षी सांसदों ने महंगाई और जीएसटी की बढ़ती दरों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था।

लोकसभा में हंगामा करने को लेकर कांग्रेस के चार सांसदों को कार्रवाई की गई। मणिक्कम टेगोर, टीएम प्रतापन, ज्योतिमणी, रम्या हरिदास को इस पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया।

 

यह भी पढें : video : लच्छीवाला टोल प्लाजा पर दुर्घटना (accident lachhiwala), बाइक सवार ने टोल कर्मी महिला को मारी जोरदार टक्कर  

 

 यह भी पढें : स्याह हकीकत: (सौंग घाटी saung ghati) : घुत्तु क्षेत्र की गर्भवती महिला ने रास्ते में ही दिया बच्चे को जन्म, अभी तक नहीं पहुंची सड़क

Next Post

ब्रेकिंग : पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत (Trivendra singh rawat) ने uksssc भर्ती घोटाले पर अपनी ही सरकार के खिलाफ कह दी ये बड़ी बात

देहरादून/मुख्यधारा उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत(Trivendra singh rawat) का उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (uksssc) में हुए घोटाले के बाद अपनी ही सरकार के खिलाफ बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने घोटाले पर अपना रुख स्पष्ट करते हुए […]
1658919260069

यह भी पढ़े