अयोध्या पहुंचे CM धामी। रामलला और हनुमानगढ़ी के दर्शन कर उत्तराखण्ड की खुशहाली के लिए की प्रार्थना - Mukhyadhara

अयोध्या पहुंचे CM धामी। रामलला और हनुमानगढ़ी के दर्शन कर उत्तराखण्ड की खुशहाली के लिए की प्रार्थना

admin
CM Photo 04 dt 16 Oct 2021

अयोध्या/मुख्यधारा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को अयोध्या पहुंचकर रामजन्मभूमि में विराजमान रामलला और हनुमानगढ़ी के दर्शन कर उत्तराखण्ड राज्य की खुशहाली की प्रार्थना की। इस दौरान उन्होंने राम मंदिर निर्माण कार्य का अवलोकन किया और साधू संतों का आशीर्वाद भी लिया। राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त होने के बाद पुष्कर सिंह धामी उत्तराखण्ड के पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जो रामलला के दर्शन करने अयोध्या पहुंचे।

CM Photo 05 dt 16 Oct 2021

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अयोध्या 2 दिन के दौरे पर हैं। अपराह्न लगभग 3 बजे धामी अयोध्या के नाका एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उन्हें उत्तरप्रदेश पुलिस ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इसके बाद वह नया घाट स्थित यात्री निवास सरयू होटल पहुंचकर उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। शाम को 4ः30 बजे नया घाट से चलकर हनुमानगढ़ी राम जन्मभूमि तक जाने वाली राम बरात में शामिल होते हुए पुष्कर सिंह धामी हनुमानगढ़ी पहुंचे।

CM Photo 02 dt 16 Oct 2021

हनुमानगढ़ी में उन्होंने विधिविधान के साथ दर्शन पूजन किया। हनुमानगढ़ी पीठ के महंत राजूदास की अगुवाई में पूजन कार्यक्रम संपन्न किया गया। इसके बाद वह सीधे रामलला के दरबार में पहुंचे। उन्होंने पहले रामजन्म भूमि में रामलला की पूजा अर्चना की और फिर उस स्थान को देखने गए जहां रामलला का भव्य और दिव्य राम मंदिर निर्माण हो रहा है। इससे पहले यात्री निवास में पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उन्होंने उच्च शिक्षा लखनऊ से ग्रहण की है।

Photo 01 dt 16 Oct 2021

छात्र जीवन में कई बार उनका अयोध्या आना हुआ, लेकिन उत्तराखण्ड के मुख्यसेवक के रूप में पहली बार उन्हें अयोध्या आने का सौभाग्य मिला है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड महादेव की भूमि है और उत्तर प्रदेश भगवान श्रीराम की। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत देश तेजी से विकास कर रहा है और दुनिया में हमारे देश का मान सम्मान बढ़ा है। उनके दिशा निर्देशन में उत्तर प्रदेश की तरह उत्तराखण्ड में भी विकास के नए आयाम स्थापित हो रहे हैं। कर्णप्रयाग ऋषिकेश रेलवे लाइन, चारधाम ऑल वेदर, केदारनाथ पुनर्निर्माण, बदरीनाथ सौंदर्यीकरण महायोजना समेत तमाम परियोजनाओं को सफलतापूर्वक धरातल पर उतारा जा रहा है।  इस दौरान धामी के साथ राज्यसभा सांसद नरेश बंसल व अन्य लोग मौजूद रहे।

रविवार को धर्मशाला के भूमि पूजन में शामिल होंगे धामी रविवार की सुबह 17 अक्टूबर को धामी दिल्ली सेवा धाम ट्रस्ट की धर्मशाला के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान यज्ञ में बैठ कर वह आहुति देंगे। धामी ‘श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट’ के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास से मणिराम छावनी में मुलाकात करेंगे। इसके बाद सुबह 11ः30 बजे वह अयोध्या के नाका एयरपोर्ट से देहरादून रवाना होंगे।

 

यह भी पढें : Tourism : महाराज ने खतलिंग पर्यटन विकास मेले को किया राजकीय मेला घोषित

यह भी पढें : दुःखद: दशहरे पर चमोली व टिहरी के लाल सीमा पर शहीद। परिजनों में कोहराम

यह भी पढें : बड़ी खबर : देहरादून में हंस फाउण्डेशन डायलिसिस केन्द्र का लोकार्पण। प्रदेश को 14 डायलिसिस केन्द्रों व 13 सचल चिकित्सालयों की सौगात

यह भी पढें : बड़ी खबर : देहरादून में हंस फाउण्डेशन डायलिसिस केन्द्र का लोकार्पण। प्रदेश को 14 डायलिसिस केन्द्रों व 13 सचल चिकित्सालयों की सौगात

 

Next Post

पहाड़ों की हकीकत : सड़क व स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित ऐरल गांव की दर्द भरी दास्तां!

जगदीश ग्रामीण जनपद टिहरी गढ़वाल के विकासखंड जौनपुर की ग्राम पंचायत “सेरा” का हिस्सा है ऐरल गांव। यह गांव विधानसभा क्षेत्र धनोल्टी के अंतर्गत आता है। स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम पर आज 21 वीं सदी में भी गांव में प्राथमिक […]
tehri

यह भी पढ़े