Header banner

बड़ी खबर : बाबा रामदेव की कोरोनिल दवा के प्रचार-प्रसार पर आयुष मंत्रालय ने लगाई रोक। पूरी डिटेल मांगी

admin
coronil 1

देहरादून। पतंजलि योगपीठ ने आज कोरोना की दवा ईजाद करने का दावा किया था, लेकिन शाम होते-होते केंद्र सरकार के आयुष मंत्रालय ने इस दवा के प्रचार पर फिलहाल रोक लगा दी है। कहा गया है कि मंत्रालय को दवा से जुड़ी पूरी डिटेल उपलब्ध कराएं। मंत्रालय ने कंपनी को दवा सेंपल, साइज, स्टडी डाटा जैसे महत्वपूर्ण डिटेल मांगे हंै। उसके बाद उसकी पड़ताल की जाएगी।
आज बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण पतंजलि आयुर्वेद की औषधि दिव्य कोरोनिल टैबलेट का कोरोना संक्रमित मरीजों पर क्लीनिकल ट्रायल के परिणामों की घोषणा की थी। बाबा रामदेव ने दावा किया था कि पतंजलि योगपीठ द्वारा निर्मित इस दवा से कोरोना मरीजों की सात दिनों के भीतर सौ फीसदी रिकवरी दर होगी। लेकिन शाम होते-होते आयुष मंत्रालय के फरमान के बाद फिलहाल इसके प्रचार-प्रसार पर विराम लग गया है।

coro

Next Post

बड़ी खबर उत्तराखंड : आज 134 मामलों ने इन जिलों के बढ़ाए आंकड़े। एम्स का एक स्वास्थ्य कर्मी भी संक्रमित

मुख्यधारा ब्यूरो देहरादून। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। आज प्रदेशभर से 134 मामले सामने आए हैं। इस प्रकार अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2535 पहुंच गया है। शाम को जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार […]
uttarakhand health sankramit

यह भी पढ़े