देहरादून। पतंजलि योगपीठ ने आज कोरोना की दवा ईजाद करने का दावा किया था, लेकिन शाम होते-होते केंद्र सरकार के आयुष मंत्रालय ने इस दवा के प्रचार पर फिलहाल रोक लगा दी है। कहा गया है कि मंत्रालय को दवा से जुड़ी पूरी डिटेल उपलब्ध कराएं। मंत्रालय ने कंपनी को दवा सेंपल, साइज, स्टडी डाटा जैसे महत्वपूर्ण डिटेल मांगे हंै। उसके बाद उसकी पड़ताल की जाएगी।
आज बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण पतंजलि आयुर्वेद की औषधि दिव्य कोरोनिल टैबलेट का कोरोना संक्रमित मरीजों पर क्लीनिकल ट्रायल के परिणामों की घोषणा की थी। बाबा रामदेव ने दावा किया था कि पतंजलि योगपीठ द्वारा निर्मित इस दवा से कोरोना मरीजों की सात दिनों के भीतर सौ फीसदी रिकवरी दर होगी। लेकिन शाम होते-होते आयुष मंत्रालय के फरमान के बाद फिलहाल इसके प्रचार-प्रसार पर विराम लग गया है।
बड़ी खबर उत्तराखंड : आज 134 मामलों ने इन जिलों के बढ़ाए आंकड़े। एम्स का एक स्वास्थ्य कर्मी भी संक्रमित
Tue Jun 23 , 2020