Header banner

ब्रेकिंग : Elon Musk ने भारत में ‘ट्विटर ब्लू’ लॉन्च किया, भारतीय यूजर्स भी ले सकेंगे सर्विस का लाभ, कंपनी ने हर महीने निर्धारित की कीमत

admin
twite

ब्रेकिंग : एलन मस्क (Elon Musk) ने भारत में ‘ट्विटर ब्लू’ लॉन्च किया, भारतीय यूजर्स भी ले सकेंगे सर्विस का लाभ, कंपनी ने हर महीने निर्धारित की कीमत

मुख्यधारा डेस्क

माइक्रो ब्लगिंग साइट टि्वटर के सीईओ एलन मस्क ने भारत में टि्वटर ब्लू को लॉन्च कर दिया है। एंड्रॉइड और आईओएस (iOS) दोनों पर ब्लू टिक लेने की कीमत प्रति माह तय की गई है। अब भारतीय यूजर्स हर महीने 900 रुपये देकर ये सुविधा पा सकते हैं। इसमें सबसे बड़ी बात ये है कि जो भी यूजर अपने वेरिफाइड फोन नंबर से ब्लू सब्सक्रिप्शन लेगा, उसके अकाउंट में अपने आप ब्लू टिक दिखाई देने लगेगा। यानी आपको अब ये टिक पाने के लिए कई तरह के झमेले करने की जरूरत नहीं होगी।

यह भी पढ़े : ब्रेकिंग: शिक्षा विभाग में अधिकारियों के बंपर तबादले (Transfer), देखें सूची

ट्विटर ब्लू मेंबरशिप के लिए हर महीने यूजर्स को 650 रुपये देने होंगे। सालाना सब्सक्रिप्शन की बात करें तो ये 6,800 रुपये में मिलेगा यानी हर महीने करीब 567 रुपये आपको ब्लू टिक के लिए अदा करने होंगे। भारत के लिए इस प्रकार की पेड सुविधा के साथ अब यह सेवा दुनिया के 15 प्रमुख बाजारों में चालू हो गई है जिनमें यूएस, कनाडा, जापान, यूके और सऊदी अरब शामिल हैं। एंड्रॉइड और आईओएस दोनों यूजर्स अब भारत में इसकी मेंबरशिप खरीद सकते हैं।

ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन वेब वर्जन में भी मिलता है, हालांकि फिलहाल भारत में ये सुविधा नहीं मिल रही है। कंपनी द्वारा प्रोफाइल रिव्यू करने के बाद यूजर्स को ब्लू टिक मिलेगा। आज यह कीमत भारत के लिए जारी की गई है। Twitter Blue के साथ यूजर्स को ट्वीट एडिट करने का भी ऑप्शन मिलेगा। इसके लिए 30 मिनट की टाइम लिमिट होगी। यानी आप कोई ट्वीट करने के बाद 30 मिनट तक उसे एडिट कर सकते हैं। इससे आप इसमें अपडेट कर सकते हैं, किसी को टैग कर सकते हैं या मीडिया अटैच कर सकते हैं।

यह भी पढ़े : दुःखद: Greater Noida में रोडवेज बस ने 7 कर्मचारियों को रौंदा, चार की मौत, तीन घायल, शिफ्ट खत्म कर लौट रहे थे अपने घर

हालांकि, इसके बाद ट्वीट पर एडिट का लेबल लग जाएगा। आप किसी बुकमार्क को फोल्डर में सेव करके रख सकते हैं। इसके लिए आपको Bookmark Folders का ऑप्शन मिलेगा। इससे आप अनलिमिटेड बुकमार्क या बुकमार्क फोल्डर क्रिएट कर सकते हैं। इससे आपके ट्वीट्स ज्यादा ऑर्गेनाइज होंगे। आप फनी वाले ट्वीट्स को अलग फोल्डर तो पॉलिटिकल वाले को अलग फोल्डर में सेव करके रख सकते हैं। टॉप आर्टिकल्स आपके नेटवर्क में सबसे ज्यादा शेयर किए जाने वाले आर्टिकल्स का शॉर्टकट है। इस फीचर से ऑटोमैटिकली सबसे से ज्यादा शेयर किए जाने वाले आर्टिकल को लिस्ट कर दिया जाता है।

यह भी पढ़े : अच्छी खबर: जानिए प्रदेश के भीतर किन युवाओं को मिलेगी उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बसों के किराये (Bus fare) में सौ फीसदी छूट, पढें आदेश

यूजर्स को अनडू ट्वीट का ऑप्शन भी ब्लू सब्सक्रिप्शन के साथ दिया जा रहा है। इससे आप किसी ट्वीट को ट्विटर पर विजिबल होने से पहले ही अनडू कर सकते हैं। यूजर्स 4000 वर्ड्स लिमिट तक के ट्वीट कर सकते हैं। इसके अलावा आप 1080p या Full HD क्वालिटी में वीडियो अपलोड कर सकते हैं। कंपनी आपको लंबे वीडियो पोस्ट करने का भी ऑप्शन देगी। यूजर्स प्रोफाइल फोटो के साथ NFT भी सेट कर सकते हैं। कंपनी ने कहा कि आने वाले समय में यूजर्स को हाफ ऐड्स देखने को मिलेंगे।

Next Post

ब्रेकिंग: अल्मोड़ा के DFO Mahatim Yadav को किया प्रमुख वन संरक्षक कार्यालय देहरादून से अटैच

ब्रेकिंग: अल्मोड़ा के डीएफओ महातिम यादव (DFO Mahatim Yadav) को किया प्रमुख वन संरक्षक कार्यालय देहरादून से अटैच अल्मोड़ा/मुख्यधारा वन विभाग अल्मोड़ा से इस वक्त ब्रेकिंग खबर आ रही है, जहां अल्मोड़ा वन प्रभाग के डीएफओ महातिम यादव को प्रमुख […]

यह भी पढ़े