ब्रेकिंग: यूपी में शुरू हुई Investors Summit, पीएम मोदी ने किया उदघाटन, देश-विदेश के जाने-माने उद्योगपति पहुंचे, गौतम अडानी नहीं आए नजर - Mukhyadhara

ब्रेकिंग: यूपी में शुरू हुई Investors Summit, पीएम मोदी ने किया उदघाटन, देश-विदेश के जाने-माने उद्योगपति पहुंचे, गौतम अडानी नहीं आए नजर

admin
modi

ब्रेकिंग: यूपी में शुरू हुई इन्वेस्टर्स समिट (Investors Summit), पीएम मोदी ने किया उदघाटन, देश-विदेश के जाने-माने उद्योगपति पहुंचे, गौतम अडानी नहीं आए नजर

मुख्यधारा डेस्क

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि इस इन्वेस्टर्स समिट में 29 लाख 92 हजार करोड़ के 18643 एमओयू साइन हुए हैं।

पीएम मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि ग्रीन ग्रोथ के जिस रास्ते पर भारत चल पड़ा है । 5 सालों में प्रदेश ने देशभर में विकास की नई पहचान बनाई है। प्रधानमंत्री ने यूपी में तेजी से हो रहे बदलाव की भी खूब सराहना की। लखनऊ पुण्यनगरी है, लक्ष्मण की नगरी है। यूपी पुण्यभूमि है, भगवान रामचंद्र की भूमि है। गंगा-यमुना-सरस्वती के संगम की भूमि है।

modi 2

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज से तीन दिवसीय इन्वेस्टर्स समिट 2023 की शुरुआत हुई। राजधानी के वृंदावन योजना कॉलोनी में शुरू हुई इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। पीएम मोदी ने ‘ग्लोबल ट्रेड शो’ और ‘इन्वेस्ट यूपी 2.0’ की भी शुरुआत की। इस अवसर पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी समेत देश के कई दिग्गज उद्योगपति और नेता मौजूद रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में बताया कि इस इंवेस्टर्स समिट में 29 लाख 92 हजार करोड़ के 18643 एमओयू साइन हुए हैं। इससे पहले लखनऊ एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी ने स्वागत किया। हालांकि इस इन्वेस्टर्स समिट में अदानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी नजर नहीं आए।

यह भी पढ़े : ब्रेकिंग: शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने को देहरादून में धारा-144 लागू (Section-144) यहां रहेगी प्रभावी, आदेश जारी

बता दें कि पिछले कई दिनों से बजट सत्र के दौरान कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल गौतम अडानी को लेकर जांच की मांग कर रही हैं। इन्वेस्टर्स समिट के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि ग्रीन ग्रोथ के जिस रास्ते पर भारत चल पड़ा है उसमें मैं आपको विशेष तौर पर आमंत्रित करता हूं। इस बार बजट में हमने 35,000 करोड़ रुपए सिर्फ एनर्जी ट्रांजिशन (नियोजित-ऊर्जा-संक्रमण) के लिए रखे हैं। पीएम ने कहा कि, आज सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर पर रिकॉर्ड खर्च कर रही है और हर वर्ष इसको हम बढ़ा रहे हैं, इसलिए आपके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश के नए मौके बन रहे हैं। स्वास्थ्य, शिक्षा में भी निवेश के अनेक अवसर हैं।

उन्होंने कहा कि, बहुत जल्द यूपी देश के उस इकलौते राज्य के तौर पर जाना जाएगा जहां 5 अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं। डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर से यूपी सीधे समुद्र के रास्ते से गुजरात से जुड़ेगा। पीएम ने कहा कि, आज उत्तर प्रदेश की पहचान बेहतर कानून व्यवस्था, शांति और स्थिरता से है। उत्तर प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर की पहल के परिणाम नजर आ रहे हैं। पीएम ने कहा कि, एक तरफ डबल इंजन सरकार का इरादा और दूसरी तरफ संभावनाओं से भरा उत्तर प्रदेश इससे बेहतर साझेदारी हो ही नहीं सकती। भारत की समृद्धि में दुनिया की समृद्धि निहित है।

यह भी पढ़े : उत्तराखंड : UKPSC ने किया पुलिस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, देखें अपने रोल नंबर (Result of police recruitment)

उन्होंने कहा कि यूपी की धरती अपने सांस्कृतिक वैभव गौरवशाली इतिहास और समृद्ध विरासत के लिए जानी जाती है। इतना सामर्थ्य होने के बावजूद यूपी के साथ कुछ बातें जुड़ गईं थीं। पीएम ने आगे कहा कि, लोग कहते थे कि यूपी का विकास होना मुश्किल है। लोग कहते थे कि यहां कानून व्यवस्था सुधरना नामुमकिन है। यूपी बीमारू राज्य कहलाता था। यहां आए दिन हजारों करोड़ों के घोटाले होते थे। यूपी से हर कोई अपनी उम्मीदें छोड़ चुका था, लेकिन सिर्फ 5-6 साल के भीतर यूपी ने अपनी एक नई पहचान स्थापित कर ली है। अब यूपी को सुशासन से पहचाना जा रहा है।

इन्वेस्टर्स समिट में सीएम योगी ने अपने संबोधन में बताया यूपी का विजन

इन्वेस्टर्स समिट में सीएम योगी ने कहा कि यूपी की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन बनाने की दिशा में अभिन्न हिस्सा है। मुझे खुशी है कि इसमें नीदरलैंड, डेनमार्क, सिंगापुर, जापान, साउथ कोरिया, इटली, यूएइ के बिजनेसमैन इसमें योगदान दे रहे हैं। आज उत्‍तर प्रदेश सुरक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य, पर्यटन, बढ़ते कारोबार के ल‍िए जाना जा रहा है। सीएम योगी ने बताया कि इस समिट को सफल बनाने के लिए यूपी कैबिनेट के मंत्रियों ने दुनिया के 16 देशों के 21 शहरों में रोड शो का आयोजन किया था। व‍िदेश के राजदूतों ने भरपूर सहयोग देकर आपके विजन के अनुरूप अभियान को आगे बढ़ाने में योगदान दिया। इसके अलावा देश के बड़े महानगरों में भी रोड शो के आयोजन किए गए।

यह भी पढ़े :ख्ती: उत्तराखण्ड प्रतियोगी परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम व निवारण के उपाय) अध्यादेश 2023 को CM Dhami का अनुमोदन, आजीवन कारावास की सजा व 10 करोड़ तक के जुर्माने का प्रावधान

सीएम योगी ने कहा कि यूपी ने बीते 5 साल में निर्यात को दोगुना क‍िया है। प्रदेश बेहतरीन कानून-व्यवस्था के लिए जाना जा रहा है। इसके अलावा यूपी को भारत की फूड बास्केट, खाद्यान्न, दूध, गन्ना समेत कई चीजों में नंबर वन है। हम वन ट्रिलियन अर्थ व्‍यवस्‍था बनने की ओर तेजी से अग्रसर हैं। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ स‍िंंह ने यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में कहा क‍ि प्रधानमंत्री मोदी के रूप में देश को मार्गदर्शक, अभिभावक, प्रेरणापुरुष भी मिला है। राजनाथ सिंह ने कहा कि दुनिया भारत को आशा और संभावना की दृष्टि से देखती है। भारत के बदलते परिदृश्य ने दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है। आप ने जैसे गुजरात में व‍िकास की गंगा बहाई अब पूरे देश में बह रही है।

राजनाथ स‍िंंह ने कहा क‍ि पहले इनवेस्‍ट को वेस्‍ट समझा जाता था। अब इसे बेस्‍ट समझा जाता है। पिछले कुछ सालों में बिजनेस कम्युनिटी के प्रति सरकार ने नई अप्रोच रखी है। पुराने और अप्रभावी नियम कानून, जो इंडस्ट्री के लिए सरकार ने रेड टेप बने कानूनों को रेड कार्पेट में बदल दिया। उन्‍होंने कहा क‍ि देश में छद्म समाजवाद के नाम पर इंडस्ट्रयलिस्ट को न सिर्फ आगे बढ़ने से रोका गया बल्कि स्थापित उद्योगों को भी नुकसान पहुंचाया गया।

यह भी पढ़े : Uttarakhand : भर्ती परीक्षाओं में धांधली को लेकर उबाल, देहरादून में सड़क पर उतरे हजारों युवक, पुलिस ने भांजी लाठियां, देखें वीडियो

रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा- यूपी उत्तम प्रदेश बनकर उभरा है

मुकेश अंबानी ने कहा क‍ि यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट विकास का महाकुंभ है। लखनऊ पुण्यनगरी है, लक्ष्मण की नगरी है। यूपी पुण्यभूमि है, भगवान रामचंद्र की भूमि है। गंगा-यमुना-सरस्वती के संगम की भूमि है। अंबानी ने पीएम मोदी को संबोधित करते हुए कहा कि जब से आप पीएम बने हैं, देश ने बहुत विकास किया है। यूपी उत्‍तम प्रदेश बनकर उभर रहा है। गोरखपुर से नोएडा तक व‍िकास की गंगा बह रही है। मुकेश अंबानी ने ऐलान किया कि यूपी में रिलायंस और जियो 75 हजार करोड़ रुपये इन्वेस्ट करेगा। इससे एक लाख से ज्यादा रोजगार पैदा होंगे। यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में अपने संबोधन में मुकेश अंबानी ने कहा क‍ि लखनऊ राम लक्ष्‍मण की पव‍ित्र भूमि है। पीएम मोदी ने ब‍िल्‍कुल सही कहा था क‍ि भारत अपने अमृत काल में प्रवेश कर चुका है। रिलायंस उत्तर प्रदेश में 10 GW की रिन्यूबल एनर्जी क्षमता को स्थापित करेगा। यह उत्तर प्रदेश में अब तक की सबसे बड़ी अक्षय ऊर्जा परियोजना होगी। कंपनी ने यूपी में बायो-गैस एनर्जी बिजनेस में उतरने की घोषणा भी की है।

यह भी पढ़े : ब्रेकिंग: UPSC ने सिविल सर्विस प्रारंभिक परीक्षा के लिए 1105 पदों पर निकाली वैकेंसी, 21 फरवरी तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

इस पर मुकेश अंबानी ने कहा कि बायो-गैस से पर्यावरण में सुधार तो होगा ही किसानों को भी बड़ा लाभ होगा। उन्होंने कहा, हमारे किसान अन्न दाता तो हैं ही, अब ऊर्जा दाता भी बनेंगे। वहीं कुमार मंगलम बिड़ला ने अपने संबोधन में कहा क‍ि देश पीएम मोदी की नीत‍ियों के साथ तरक्‍की कर रहा है। उन्‍होंने कहा क‍ि देश के 140 करोड़ लोगों को पीएम मोदी पर भरोसा है। बोले पीएम मोदी ने कहा था यूपी + योगी अब बहुत हैं उपयोगी। उन्‍होंने कहा क‍ि भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है। भारत में कई संभावनाएं हैं मुझे विश्वास है कि अमृतकाल में हमारी प्रगति वैश्विक समृद्धि की एक नींव होगी। देश को 5 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने में यूपी एक अहम रोल अदा करेगा।

यह भी पढ़े : ब्रेकिंग: अल्मोड़ा के DFO Mahatim Yadav को किया प्रमुख वन संरक्षक कार्यालय देहरादून से अटैच

Next Post

ब्रेकिंग: उत्तराखण्ड बेरोजगार संघ के सदस्यों ने की अपर मुख्य सचिव Radha Raturi से भेंट, अपने मुद्दों से कराया रूबरू

ब्रेकिंग: उत्तराखण्ड बेरोजगार संघ के सदस्यों ने की अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी (Radha Raturi) से भेंट, अपने मुद्दों से कराया रूबरू देहरादून/मुख्यधारा अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से शुक्रवार को सचिवालय में उत्तराखण्ड बेरोजगार संघ के सदस्यों ने भेंट […]
berojgar

यह भी पढ़े