government_banner_ad एनएसएस दिवस पर चलाया स्वच्छता अभियान - Mukhyadhara

एनएसएस दिवस पर चलाया स्वच्छता अभियान

admin
d 8

एनएसएस दिवस पर चलाया स्वच्छता अभियान

देहरादून/मुख्यधारा

स्वच्छता को सेवा का आधार मानकर देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में एनएसएस दिवस मनाया गया। इस मौके पर नुक्कड़ नाटक और स्वच्छता अभियान चलाकर छात्रों ने पर्यावरण को स्वच्छ रखने का आह्वान किया।

d 1 52

यह भी पढ़ें : श्री बदरीनाथ-केदारनाथ दर्शन को पहुंची बालीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला

मंगलवार को देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में विश्वविद्यालय की एनएसएस यूनिट की ओर से राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्रों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पर्यावरण को स्वच्छ रखने का आह्वान किया। साथ ही, विश्वविद्यालय और आसपास के इलाकों में स्वच्छता अभियान चलाकर ‘स्वच्छ दून सुन्दर दून’ की परिकल्पना को साकार करने के प्रति ज़ोर दिया। ‘स्वच्छता ही सेवा है’ अभियान के भाव का सम्मान करते हुए छात्रों ने स्वच्छता अभियान से लेकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से हौसले बुलंद किये और बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।

यह भी पढ़ें : हंस फाउंडेशन के नेत्र जांच शिविर में 50 से अधिक लोगों ने लिया स्वास्थ्य लाभ, किनसुर प्रधान Deepchand Shah की माता की पुण्यतिथि पर किया गया आयोजित

इस मौके पर डीन छात्र कल्याण डॉ दिग्विजय सिंह ने छात्रों की कर्तव्यनिष्ठा के प्रति सम्मान प्रदर्शित किया। उन्होंने कहा कि छात्रों की एनएसएस यूनिट लगातार सेवा योजनाओं से जुड़कर समाज के प्रति अपनी ज़िम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन कर रही है। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी भूपेंद्र कुमार भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े