मुख्यधारा/देहरादून
कहते हैं ‘बूंद बूंद से घड़ा भरता है’, किंतु यह कहावत उत्तराखंड कांग्रेस (congress) पर फिलहाल सटीक बैठती नहीं दिखाई दे रही है। उत्तराखंड में हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के बाद चरमराई पार्टी की नींव जैसे ही मजबूत करने की कोशिश की गई, अचानक से सियासी ज्वार-भाटे के थपेड़े से वह फिर से डगमगा गई। अब नए नवेले कप्तान के लिए कांग्रेस के कुनबे को अपने बाड़े में एक साथ एकत्र करने की कड़ी चुनौती खड़ी है।
हाल ही में उत्तराखंड कांग्रेस (congress) ने प्रदेश अध्यक्ष पद पर करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य व उपनेता प्रतिपक्ष भुवनचंद्र कापड़ी की तैनाती क्या की, इससे प्रदेश कांग्रेस के भीतर घमासान मच गया। पार्टी के इस बार जीते हुए 19 विधायकों में से कई विधायक उपेक्षा से खिन्न हो गए। कई ने खुलकर नाराजगी का इजहार भी किया। भूल सुधारने की मांग को लेकर कई जगह सामूहिक इस्तीफे तक दे दिए गए। गत दिवस नए प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने विधिवत अध्यक्ष पद पर कार्यभार ग्रहण कर लिया। इस दौरान भी गुटबाजी खुलकर सभी के सामने आई। पूर्व सीएम हरीश रावत ने जहां गुगली फेंककर सभी को बिना कहे बहुत बातें कह दी।
पूर्व (congress) प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने सुनाई खरी-खरी
वीडियो:
पूर्व (congress) प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने भी मंच से खूब खरी-खरी सुनाई। उन्होंने कहा कि वे जहां खड़े होंगे, लाइन वहीं से शुरू होगी। इसी से समझा जा सकता है कि उन्होंने किस दबाव में अपनी जिम्मेदारी संभाली होगी। हालांकि उन्होंने छोटे भाई के रूप में नए प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा को अपना आशीर्वाद के साथ ही पार्टी को प्रदेश में मजबूत करने का मंत्र भी दिया। इस सबसे इतर धारचूला के वरिष्ठ विधायक हरीश धामी का बयान सामने आया है कि वे आगामी 2027 के विधानसभा चुनाव कांग्रेस (congress) के सिंबल पर नहीं लड़ेंगे।
बताते चलें कि हरीश धामी धारचूला के ऐसे विधायक हैं, जिन्होंने 2017 की प्रचंड मोदी लहर में भी कांग्रेस का झंडा ऊंचा बनाए रखा और शानदार जीत दर्ज कर विधानसभा पहुंचे। यही नहीं कांग्रेस के प्रति उनका समर्पण का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वे तत्कालीन सीएम हरीश रावत के लिए अपनी विधायकी छोड़ चुके हैं। वे वर्तमान में भी धारचूला से जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं। कांग्रेस (congress) के प्रति समर्पण भाव से काम करने के बावजूद उचित सम्मान न मिलने से वे पार्टी से खासे नाराज चल रहे हैं। आजकल वे अपनी विधानसभा क्षेत्र में जाकर अपनी जनता का आभार जता रहे हैं और उन्हें अपने आगामी फैसले लेने के लिए भी सुझाव मांग रहे हैं।
विधायक हरीश धामी पार्टी की उपेक्षा से खिन्न होकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए सीट छोडऩे की बात भी कह चुके हैं। उनका कहना है कि अब वे उपेक्षा को और सहन नहीं कर सकते। उन्होंने कांगे्रस (congress) के सच्चे सिपाही के रूप में काम करने पार्टी का झंडा हमेशा बुलंद रखा, किंतु पार्टी ने प्रोत्साहित करने की बजाय उनकी उपेक्षा की। सीएम धामी के लिए सीट छोडऩे के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस पर मेरे क्षेत्र की जनता ही मुहर लगाएगी।
राजनैतिक विश्लेषक मानते हैं कि यही वो वक्त है, जहां पर कांग्रेस (congress) को ‘बूंद बूंद से घड़ा भरता है’ वाले फार्मूले को अपनाने की आवश्यकता है। यानि कि अपने सभी नेताओं को एकजुट करने के लिए डैमेज कंट्रोल की राह अपनानी पार्टी हित में हो सकता है, किंतु यहां ऐसा न करके कार्यवाही की बातें सामने आ रही हैं। ऐसे में जाहिर होता है कि पार्टी उपरोक्त कहावत पर विश्वास नहीं करती।
विधायक हरीश धामी की बात को अगर छोड़ भी दें तो गत दिवस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के कार्यभार ग्रहण करने के अवसर पर कांग्रेस के 19 में से 11 विधायक नदारद रहे। इससे समझा जा सकता है कि कांग्रेस के भीतर सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। हालांकि अध्यक्ष माहरा ने अपने तरीके से विधायकों के अनुपस्थित रहने का कारण भी बताया, किंतु यह सफाई पर्याप्त नहीं दिखती।
करन माहरा के कार्यभार ग्रहण करने के अवसर पर विधायक यशपाल आर्य, भुवन कापड़ी, अनुपमा रावत, आदेश चौहान, सुमित हृदयेश, मनोज तिवारी, रवि बहादुर, वीरेंद्र जाति कुल आठ विधायक ही शामिल हुए। ऐसे में सवाल उठता है कि यदि पार्टी में नाराजगी नहीं है तो अन्य विधायकों ने कार्यक्रम से दूरी क्यों बनाई? हालांकि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व सीएम हरीश रावत समेत कई अन्य वरिष्ठ नेता कार्यक्रम में मौजूद रहे।
कुल मिलाकर यदि नए प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा धामी जैसे समर्पित विधायक को डैमेज कंट्रोल करने में सफल नहीं हो पाते हैं तो उनके नेतृत्व के शुरुआती दिनों में ही कांग्रेस को यह बड़ा झटका लग सकता है और यदि धामी कांग्रेस के हाथ से छूटे तो फिर आने वाले समय में धारचूला की पहाडिय़ों पर कमल खिलता हुआ दिखाई दे तो इसमें किसी को आश्चर्य नहीं होना चाहिए।
बहरहाल, अब देखना यह है कि करन माहरा पर पार्टी हाईकमान ने भरोसा जताकर प्रदेश संगठन की जो जिम्मेदारी सौंपी है, वह इस पर कितना खरा उतर पाते हैं और गुटबाजी में बंटी कांग्रेस को वे कितनी एकजुटता कर पाते हैं!