बजा चुनावी बिगुल : दक्षिण राज्य कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के लिए निर्वाचन आयोग ने किया तारीखों का एलान, 13 मई को रिजल्ट - Mukhyadhara

बजा चुनावी बिगुल : दक्षिण राज्य कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के लिए निर्वाचन आयोग ने किया तारीखों का एलान, 13 मई को रिजल्ट

admin
election

बजा चुनावी बिगुल : दक्षिण राज्य कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के लिए निर्वाचन आयोग ने किया तारीखों का एलान, 13 मई को रिजल्ट

मुख्यधारा डेस्क

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने आज तारीख को का एलान कर दिया है। राजधानी दिल्ली में दोपहर करीब 11:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने राज्य विधानसभा चुनाव कराए जाने के बारे में जानकारी दी। ‌उन्होंने बताया कि कर्नाटक में 5.21 करोड़ मतदाता हैं, जो 224 विधानसभा सीटों पर मतदान करेंगे।

election 1

यह भी पढें : Tourism Uttarakhand: बर्फबारी से लकदक हरकीदून घाटी (Harkidoon Valley) पर्यटकों से हुई गुलज़ार

केंद्रीय चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि कर्नाटक में विधानसभा चुनाव 10 मई को होंगे। नतीजे 13 मई को आएंगे। चुनाव आयोग ने कहा कि वोटिंग एक चरण में कराई जाएगी।

बता दें कि कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है। 224 सदस्यीय सदन में कांग्रेस के पास 68 विधायक हैं। हालांकि, 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 80 सीट, जेडीएस को 37 सीटों पर जीत मिली थी।

election 2

वहीं, भाजपा ने 104 सीटों पर जीत हासिल की थी। किसी भी दल को बहुमत नहीं मिल पाया था। 24 मई को कर्नाटक विधानसभा का कार्यकाल समाप्त हो रहा है।

224 विधानसभा सीटों वाला कर्नाटक 6 अलग-अलग हिस्सों में बंटा हुआ है। बेंगलुरु, सेंट्रल, तटीय, हैदराबाद-कर्नाटक, मुंबई-कर्नाटक और दक्षिणी कर्नाटक।

यह भी पढें :दु:खद: आकाशीय बिजली गिरने से डुंडा ब्लॉक में सैकड़ों भेड़ बकरियों की मौत, लाखों का नुकसान, देखें हृदय विदारक वीडियो (Hundreds of sheep and goats died in Dunda block)

मुंबई-कर्नाटक और दक्षिण कर्नाटक सबसे बड़े हिस्से हैं। मुंबई-कर्नाटक (50) और दक्षिण कर्नाटक (51) में 101 सीटें हैं। कर्नाटक में 24 मई को विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है।

कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटें हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 104 सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं, कांग्रेस ने 80 और जदयू ने 37 सीटें जीती थीं। हालांकि, किसी दल को बहुमत नहीं मिला था। कर्नाटक में पिछले 5 साल सियासी तौर पर काफी उथल पुथल रही।

5 साल में तीन बार राज्य में सीएम बदले सबसे पहले कुमार स्वामी ने 23 मई 2018 को सीएम पद की शपथ ली। वे 23 जुलाई 2019 तक सीएम रहे। करीब 14 महीने बाद कई कांग्रेसी विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था और बीजेपी के साथ आ गए थे। इससे कुमारस्वामी सरकार गिर गई थी।

यह भी पढें : ब्रेकिंग: 30 व 31 मार्च को उत्तराखंड भ्रमण पर रहेंगे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya), दून मेडिकल कॉलेज के 500 बेडेड अस्पताल का करेंगे शिलान्यास

इसके बाद बीजेपी ने बीएस येदियुरप्पा के नेतृत्व में सरकार बनाई थी। हालांकि, दो साल बाद येदियुरप्पा ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद बसवराज बोम्मई राज्य के सीएम बने। हाल ही में कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 124 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है।

इसमें विपक्ष के नेता सिद्धारमैया को वरुणा विधानसभा सीट से मैदान में उतारा गया है। साथ ही कांग्रेस ने अधिकांश पुराने चेहरों को इस लिस्ट में बरकरार रखा है। हालांकि, सिद्धारमैया एक अन्य विधानसभा से भी टिकट की उम्मीद कर रहे हैं, जिसकी घोषणा दूसरी सूची में होने की संभावना है।

Next Post

पुरोला (Purola) को मिली है उप जिला चिकित्सालय की बड़ी सौगात : दुर्गेश्वर लाल

पुरोला (Purola) को मिली है उप जिला चिकित्सालय की बड़ी सौगात : दुर्गेश्वर लाल नीरज उत्तराखंडी/मोरी सीमांत ब्लॉक मोरी में आयोजित एक साल नई मिसाल कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने सरकार की एक साल की […]
p 1 7

यह भी पढ़े