champawat bye-election प्रचार का आखिरी दौर : सीएम योगी खटीमा की भरपाई आज चंपावत में करेंगे, धामी के साथ एक मंच पर भरेंगे हुंकार - Mukhyadhara

champawat bye-election प्रचार का आखिरी दौर : सीएम योगी खटीमा की भरपाई आज चंपावत में करेंगे, धामी के साथ एक मंच पर भरेंगे हुंकार

admin
IMG 20220528 WA0006

शंभू नाथ गौतम

उत्तराखंड के चंपावत विधानसभा उपचुनाव (champawat bye-election) का प्रचार अब आखिरी दौर में पहुंच गया है। ‌ चुनाव जीतने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूरी ताकत झोंक रखी है। सीएम धामी ने चंपावत में एक पखवाड़े से ताबड़तोड़ जनसभाएं की हैं।

कल, 29 मई को शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा। प्रचार के आखिरी दौर में मुख्यमंत्री धामी ने मोर्चा संभाल रखा है। भाजपा के सभी पदाधिकारियों, सरकार के कई मंत्रियों और प्रमुख नेताओं ने चंपावत में डेरा जमा रखा है।

आज चंपावत में सीएम धामी के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी (champawat bye-election) प्रचार करने के लिए पहुंच रहे हैं।

बता दें कि फरवरी 2022 में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री योगी प्रचार करने के लिए पुष्कर सिंह धामी के विधानसभा क्षेत्र खटीमा न आने का मलाल रहा।

बताते चलें कि खटीमा में इस बार सीएम धामी अपनी सीट नहीं बचा पाए। हालांकि भाजपा हाईकमान ने उन्हें उत्तराखंड की कमान सौंप दी थी। अब सीएम धामी के लिए चंपावत उपचुनाव (champawat bye-election)  जीतना हर हाल में जरूरी है। ‌’आज सीएम योगी खटीमा की भरपाई भी चंपावत में करेंगे’। ‌

भाजपा ने योगी के स्वागत के लिए पूरी तैयारी कर रखी है। भाजपा के कई दिग्गज नेता पहले से ही डेरा जमाए हुए हैं। सीएम योगी लगभग 11.30 बजे चंपावत के टनकपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।

बता दें कि योगी और धामी का युवा नेतृत्व उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के लोगों को खूब पसंद आ रहा है। इसी महीने तीन दिवसीय दौरे पर 3 मई को सीएम योगी उत्तराखंड पौड़ी जनपद स्थित अपने पैतृक गांव पंचूर आए थे। उस समय भी उनके साथ धामी मौजूद थे। 6 मई को धार्मिक नगरी हरिद्वार में दोनों राज्यों के परिसंपत्तियों के बंटवारे पर भी समझौता पूरा हुआ था।

आज एक बार फिर योगी और धामी चंपावत में एक मंच पर नजर आएंगे। गौरतलब है कि 31 मई को चंपावत में विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान होगा। 3 जून को रिजल्ट घोषित किए जाएंगे।

 

यह भी पढें: दुखद खबर (accident): लद्दाख में सेना का वाहन नदी में गिरने से 7 जवानों की दर्दनाक मौत, कई जवान घायल

 

यह भी पढें: बिग ब्रेकिंग: समान नागरिक संहिता को लेकर सरकार का बड़ा फैसला। ड्राफ्टिंग कमेटी का गठन

 

यह भी पढें: सरकार का कड़ा एक्शन व संदेश: आईएएस (IAS sanjiv khirvar) दंपत्ति को कुत्ता घुमाने पर मिली ऐसी सजा कि पति-पत्नी का ट्रांसफर कर दिया एक दूसरे से 3100 किमी. दूर। सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

 

यह भी पढें: दर्दनाक हादसा (accident): यमुनोत्री हाइवे पर खाई में गिरा बोलेरो वाहन। 3 की मौत, 10 जख्मी

Next Post

Tourism: सोनप्रयाग-गौरीकुंड-केदारनाथ व गोविंदघाट-घांघरिया-हेमकुंड साहिब रोपवे (ropeway) की डीपीआर अंतिम चरण में : जावलकर

देहरादून। मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने उत्तराखण्ड में रोपवे (ropeway) प्रोजेक्ट्स की समीक्षा की। बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने सभी प्रोजेक्ट्स की प्रगति की जानकारी ली। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को सभी प्रोजेक्ट्स के लिए टाइम लाइन्स निर्धारित […]
IMG 20220527 WA0025

यह भी पढ़े