दुःखद: 90 के दशक में सिंगिंग करियर शुरू करने वाले केके (kk) ने गाए कई मशहूर गाने, बॉलीवुड में शोक की लहर   - Mukhyadhara

दुःखद: 90 के दशक में सिंगिंग करियर शुरू करने वाले केके (kk) ने गाए कई मशहूर गाने, बॉलीवुड में शोक की लहर  

admin
IMG 20220601 WA0001

न्यूज डेस्क

मशहूर सिंगर केके (कृष्ण कुमार कुन्नथ) (kk) के निधन पर बॉलीवुड में शोक की लहर है। मंगलवार शाम को सिंगर केके का कोलकाता के विवेकानंद कॉलेज में प्रोग्राम था। उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी थी। अभिनेता अक्षय कुमार, सिंगर अरमान मलिक, अभिनेत्री सोनल चौहान और मुनमुन दत्ता समेत कई हस्तियों ने केके के निधन पर दुख जताया है।

उन्होंने हिंदी में 200 से ज्यादा गाने गाए हैं। 90 के दशक में ‘यारों’ गाने से बुलंदियों की सीढ़ियां चढ़ने वाले केके ने रोमांटिक से लेकर पार्टी सॉन्ग तक सब गाया है।

इसके अलावा सलमान खान, अजय देवगन और ऐश्वर्या राय की फिल्म हम दिल दे चुके सनम का गाना ‘तड़प तड़प के इस दिल’ ने एक अनूठी छाप छोड़ी।

IMG 20220601 WA0015

वहीं फिल्म बचना ए हसीनों का ‘खुदा जाने’, काइट्स फिल्म का ‘ज़िन्दगी दो पल की’, फिल्म जन्नत का गाना ‘जरा सा’, गैंगस्टर फिल्म का गाना ‘तू ही मेरी शब है’, शाहरुख़ खान की फिल्म ओम शांति ओम का गाना ‘आंखों में तेरी अजब सी’, के अलावा बजरंगी भाईजान का ‘तू जो मिला’, इकबाल फिल्म का ‘आशाएं’ और अजब प्रेम की गजब कहानी फिल्म का गाना ‘मैं तेरा धड़कन तेरी’ उनके फैन्स के बीच सबसे ज्यादा पॉपुलर रहे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बॉलीवुड सिंगर केके (kk) के असामयिक निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है। ‌

Next Post

वैली ऑफ फ्लावर्स (valley of flowers) : प्राकृतिक खूबसूरती से भरपूर विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी के गेट सैलानियों के लिए खुले

चमोली/मुख्यधारा उत्तराखंड के खूबसूरत वादियों में से एक फूलों की घाटी (valley of flowers) आज सैलानियों के लिए खोल दी गई है। इसको खोलने के लिए कई दिनों से तैयारियां चल रही थी। अब पर्यटक खूबसूरत नजारे और फूलों के […]
IMG 20220601 WA0016

यह भी पढ़े