मंत्री गणेश जोशी ने किया शहीदों के माता-पिता को सम्मानित - Mukhyadhara

मंत्री गणेश जोशी ने किया शहीदों के माता-पिता को सम्मानित

admin
PicsArt 10 13 03.09.36

अल्मोड़ा/मुख्यधारा

सैनिक कल्याण, औद्योगिक विकास, लघु सूक्ष्य एवं मध्य उद्यम मंत्री गणेश जोशी अपने एक दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान आज दन्या के निकट ध्याड़ी पहुॅचकर शहीद लांसनायक दिनेश सिंह कैड़ा के नाम ध्याड़ी-मिरगांव-मानेसर सड़क मोटर मार्ग लम्बाई 10 किमी0 का अनावरण किया। इस दौरान उन्होंने शहीद के माता-पिता को भी सम्मानित किया।

PicsArt 10 13 03.10.17

मंत्री ने शहीद के माता पिता को नमन करते हुए अपने संबोधन में कहा कि उत्तराखंड वीरों की भूमि है और प्रथम विश्व युद्ध से लेकर कारगिल तक उत्तराखंड के वीर जवानों ने अपनी शहादत दी है। उत्तराखंड की पवित्र भूमि वीर जवानों की है और यह गांव ऐसा है जहां पर प्रत्येक परिवार का व्यक्ति सेना में है, यह हम सब के लिए गर्व का विषय है।

PicsArt 10 13 03.10.52

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना को साकार करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में  सैनिक कल्याण विभाग सैन्यधाम निर्माण के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने सैन्य सहित सम्मान यात्रा की तैयारियों के विषय में लोगो को बताया।

PicsArt 10 13 03.11.29

उन्होंने बताया कि इस यात्रा के दौरान प्रत्येक शहीद परिवार के घर जाकर उनके आंगन की पवित्र मिट्टी सैन्यधाम में लाई जाएगी और सैन्यधाम के निर्माण में इस मिट्टी का उपयोग किया जाएगा। मंत्री ने बताया कि 21 अक्टूबर को चमोली के सवाड़ में रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट और 24 अक्टूबर को पिथौरागढ़ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस यात्रा का शुभारंभ करेंगे।

मंत्री ने पूर्व सैनिकों के साथ संवाद करते हुए वन रैंक वन पेंशन के संबंध में भी वार्तालाप की और सभी को बधाई दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने वन रैंक वन पेंशन के मुद्दे को सुलझाया है।

मंत्री ने बताया कि सैनिकों पूर्व सैनिकों के लिए राज्य सचिवालय विधानसभा में उनका अपना आईडी कार्ड भी वहां का प्रवेश पत्र माना जाएगा, जिला स्तर पर प्रभारी अधिकारी को नियत किया गया है कि वह सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों की समस्याओं को सुने और उनका निस्तारण करें।

सड़क के डामरीकरण शहीद स्मारक के लिए भी उन्होंने भरपूर प्रयास करने का आश्वासन स्थानीय लोगों को दिया। मंत्री ने यह भी साझा किया कि वर्ष 2018 के बाद उत्तराखंड सरकार द्वारा शहीद परिवारों में से 17 व्यक्तियों को सरकारी नौकरी में समायोजित किया जा चुका है।

इस अवसर पर शहीद के पिता गोधन सिंह, माता तुलसी देवी, भाजपा दन्या मंडल के अध्यक्ष गोपाल सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाष पांडे, नरेंद्र बिष्ट, गौरव पांडे, गौतम सिंह, मदन सिंह, ग्राम प्रधान बहादुर सिंह, दिनेश कैड़ा, मंडल महामंत्री डी0क0े जोशी, लक्ष्मण डसीला, पूर्व सैनिक हर सिंह, गुड्डू दरबान,  जिला पंचायत सदस्य और कार्यक्रम के आयोजक मनोज पंत उपस्थित रहे।

Next Post

Big breaking : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के स्वास्थ्य में सुधार

मुख्यधारा न्यूज डेस्क देश के प्रख्यात अर्थशास्त्री और पूर्व प्रधानमंत्री डा0 मनमोहन सिंह के स्वास्थ्य में सुधार है। दो दिन पूर्व उनका स्वास्थ्य अचानक बिगड़ गया था, जिसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था। जहां आज डॉक्टरों की […]
ex priminister manmohan singh

यह भी पढ़े