दोनों पक्षों के दावे: वाराणसी ज्ञानवापी (gyanvapi) मस्जिद में शिवलिंग मिलने का दावा, मुस्लिम पक्ष मानने को तैयार नहीं - Mukhyadhara

दोनों पक्षों के दावे: वाराणसी ज्ञानवापी (gyanvapi) मस्जिद में शिवलिंग मिलने का दावा, मुस्लिम पक्ष मानने को तैयार नहीं

admin
IMG 20220516 WA0004

न्यूज डेस्क 

वाराणसी स्थित ज्ञानवापी (gyanvapi) मस्जिद में आज सर्वे का काम पूरा हो गया। सर्वे के तीसरे दिन सोमवार को मस्जिद के अंदर सर्वे टीम को शिवलिंग मिलने का दावा किया गया है। वहीं सर्वे का काम खत्म होने के बाद पक्ष हर कई तरह के बड़े ने दावे कर रहा हैं। जिसमें हिंदू पक्ष के अनुसार दावा किया गया है कि नंदी के मुख के सामने मस्जिद के वजू खाने से 12 फीट 8 इंच व्यास का शिवलिंग मिला है। इसके बाद वाराणसी कोर्ट ने डीएम को आदेश दिया है कि जिस जगह शिवलिंग मिला है, उसे सील कर दिया जाए।

कोर्ट ने डीएम, पुलिस कमिश्नर और सीआरपीएफ कमांडेंट को यह आदेश दिया है। अदालत ने इन अधिकारियों को जगहों को संरक्षित और सुरक्षित रखने की व्यक्तिगत तौर पर जिम्मेदारी दी है।

सोमवार को ज्ञानवापी (gyanvapi) में सर्वे के लिए तीसरे दिन टीम गई थी। बताया जा रहा है कि वहां टीम को शिवलिंग नजर आया। सर्वे टीम में शामिल हिंदू पक्ष के वकील हरिशंकर जैन ने तुरंत वाराणसी कोर्ट में एप्लीकेशन दी। इसमें कोर्ट को बताया गया कि वहां पर शिवलिंग मिला है। यह बहुत ही महत्वपूर्ण साक्ष्य हैं।

सीनियर डिवीजन के जज रवि कुमार दिवाकर ने तुरंत डीएम को उस जगह को सील करने का आदेश दिया है। सर्वे के बाद हिंदू पक्ष के पैरोकार डॉ. सोहनलाल बाहर आए तो उन्होंने बड़ा दावा किया। कहा कि अंदर बाबा मिल गए।

दूसरी ओर सर्वे करके बाहर आए मुस्लिम पक्ष के वकील ने हिंदू पक्ष के दावों का खारिज किया है। वकील ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं मिला। हम सर्वे से संतुष्ट हैं।

बता दें कि मुस्लिम पक्ष की याचिका पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी ने वाराणसी कोर्ट के सर्वे के फैसले को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। इस पर जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच कल सुनवाई करेगी।

Next Post

हृदय विदारक: कलियुग में मां (maa) की ममता भी छोड़ने लगी साथ। यहां तीसरी बेटी पैदा होने पर जंगल में भगवान भरोसे छोड़ा, मौत

पिथौरागढ़/मुख्यधारा कलियुग में मां(maa) की ममता भी साथ छोड़ने लगी। हाल ही में प्रकाश में आए ऐसे प्रकरण तो यही कटु सत्य बयां कर रहे हैं। ताजा मामला जनपद पिथौरागढ़ से सामने आया है, जहां एक महिला(maa) के तीसरी बच्ची […]
images 2022 05 16T161616.109

यह भी पढ़े