Header banner

आस्था : …जब कांवड़ यात्रियों पर हेलीकाप्टर से बरसने लगी पुष्प वर्षा, मुख्यमंत्री धामी ने दिए थे निर्देश (Kawariyo par pushpvarsha)

admin
1658501917002

हरिद्वार/मुख्यधारा

आस्था के प्रतीक कांवड़ यात्रा में बम-बम भोले के जयकारों के बीच कांवड़ियों की नजर आज उस समय अचानक आसमान की ओर टिक गई, जब उन पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा (Kawariyo par pushpvarsha) होने लगी। यह देख कावड़ यात्रियों के आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा और पुष्प वर्षा के साथ भोले भक्तों के बम-बम भोले के जयकारों से आसमान गुंजायमान हो गया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. योगेन्द्र रावत द्वारा जनपद हरिद्वार के नारसन बार्डर से, कांवड़ पट्टी पर चल रहे, श्रद्धालु कांवड़ियों के ऊपर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा (Kawariyo par pushpvarsha) कर स्वागत व अभिनन्दन किया गया।

श्रद्धालु कावंड़ियों के ऊपर पुष्प वर्षा (Kawariyo par pushpvarsha) करने का यह क्रम बैरागी कैम्प, शंकराचार्य चौक, हरिकी पैड़ी तथा अपर रोड़ तक संचालित किया गया।

पुष्प वर्षा के समय का यह अलौकिक दृश्य देखने लायक था। श्रद्धालु कांवड़िये अपने ऊपर पुष्प वर्षा (Kawariyo par pushpvarsha) होते देख भाव विभोर हो रहे थे तथा सरकार द्वारा किये जा रहे स्वागत व अभिनन्दन व्यवस्थाओं की हृदय से प्रशंसा करते दिखाई दिये। हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा के समय बम-बम भोले की गूंज से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो रहा था।

इससे पूर्व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी बुधवार को हरिद्वार में डामकोठी के निकट गंगा घाट पर शिव भक्तों का स्वागत किया। उन्होंने कांवड़ यात्रा में देवभूमि उत्तराखण्ड आये शिव भक्तों के चरण धोकर एवं गंगाजली देकर स्वागत किया था। उन्होंने श्रावण मास में भगवान शंकर को जल अर्पित करना पुरातन परंपरा है। यह मास भगवान शंकर को समर्पित रहता है।

हरिद्वार में प्रतिदिन लाखों शिवभक्तों का कांवड़ यात्रा में शामिल होकर मां गंगा का आशीर्वाद लेने का क्रम निरंतर जारी है। अब तक लाखों शिवभक्त पवित्र गंगा जल लेकर अपने गंतव्य की ओर लौट चुके हैं। अपने अपने क्षेत्रों के शिवालयों में गंगाजल अर्पण के पश्चात उनकी यात्रा पूर्ण होती है।

कावड़ यात्रा के संबंध में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये हैं कि कावड़ यात्रियों का देवभूमि उत्तराखण्ड में सभी सुविधाओं का ध्यान रखा जाए तथा उनकी सेवा में कोई कमी न रहे।

 

यह भी पढें : CBSE 10th Result: सीबीएसई ने 10वीं का परीक्षा परिणाम भी जारी किया, मयंक यादव रहे टॉपर

 

यह भी पढें : ब्रेकिंग: सीबीएसई 12वीं के नतीजों में तान्या सिंह ने किया टॉप, पूरे 500 अंक हासिल किए (CBSE 12th result decleared 2022)

 

यह भी पढें : ब्रेकिंग: यहां कई चौकी प्रभारियों सहित पुलिस उपनिरीक्षकों (Sub-inspector Transfer) के हो गए ट्रांसफर, देखें सूची

 

यह भी पढें : ब्रेकिंग : सूचना विभाग में इन अधिकारियों के हुए ट्रांसफर

Next Post

पहाड़ों की हकीकत: सौंग घाटी (Saung ghati) घुत्तू क्षेत्र बना कारावास! सरकारी दावों की खुल रही पोल 

जगदीश ग्रामीण धनोल्टी, लोअर सकलाना, सौंग घाटी(Saung ghati) में सौंग नदी के कारण इस बरसात में जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लोग कर रहे त्राहिमाम – त्राहिमाम। सड़क चारों ओर से बंद हो गई है। इससे लोग  गांवों […]
IMG 20220722 WA0072

यह भी पढ़े