Header banner

एसडीएम नरेंद्रनगर को नेटवर्किंग तारों (networking cables) के जाल को सुव्यवस्थित कर दो दिन में हटाने के निर्देश

admin
narendra 1

एसडीएम नरेंद्रनगर को नेटवर्किंग तारों (networking cables) के जाल को सुव्यवस्थित कर दो दिन में हटाने के निर्देश

जी-20 सम्मेलन एवं चारधाम यात्रा के मध्य नजर जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल ने भद्रकाली, मुनी की रेती, ढालवाला क्षेत्र तथा नरेंद्रनगर रानीपोखरी बाईपास रोड का किया स्थलीय निरीक्षण

टिहरी/मुख्यधारा

जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार द्वारा आज जी-20 सम्मेलन के अंतर्गत भद्रकाली, मुनी की रेती एवं ढालवाला क्षेत्र में किए जा रहे निर्माण कार्यों का बारीकी से निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

इस दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने तथा सभी कार्यों को समयंतर्गत पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

यह भी पढें : खबरदार! अगर आपके यहां भी पंचायतों (Panchayats) का पैसा खर्च नहीं हुआ तो होगी कार्रवाई। प्रतिनिधि व अधिकारी होंगे चिन्हित

एसडीएम नरेंद्रनगर को निर्देशित किया कि नेटवर्किंग तारों के जाल को सुव्यवस्थित करने हेतु नोटिस विज्ञप्ति जारी करते हुए दो दिन के अंदर हटावाना सुनिश्चित करें। साथ ही पार्किंग स्थल के आस पास जहां जहां अतिक्रमण किया गया है, उसको चिन्हित कर अतिक्रमण को हटाते हुए पार्किंग डामरीकरण का कार्य करना सुनिश्चित करवाएं।

अधिशासी अधिकारी नगरपालिका मुनीकीरेती को निर्देशित किया गया कि मुनीकीरेती में पूर्णानंद इंटर कॉलेज मैदान की बाउंड्रीवाल पर वॉल पेंटिंग व रेलिंग की पेंटिंग, पार्किंग स्थल की सीढ़ियों की मरम्मत, अयोध्या आस्था पथ एवं भरतघाट स्नान वाले फुटपाथ के दोनों तरफ पेड़ों पर विद्युत सौन्दर्याकरण, पौधारोपण, बैठने की व्यवस्था तथा पार्क सौन्दर्याकरण करने को कहा गया। इसके साथ ही आड़े तिरछे एवं पुराने बोर्ड को हटाते हुए कार्यों में एकरूपता लाने तथा जानकी सेतु पार्किंग स्थल से होटल वंदना पैलेस तक के मार्ग को वैकल्पिक मार्ग के तौर पर प्रयोग करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए।

यह भी पढें : दु:खद (Two friends killed in forest fire): उत्तराखंड में जंगल की आग ने ली दो दोस्तों की जान, दिल्ली से शादी में शामिल होने आए थे पौड़ी गढ़वाल

अधिशासी अभियंता विद्युत को आस्था पथ पर बेतरतीत विद्युत पोलो को हटाने, मुनी की रेती एवं ढालवाला क्षेत्र में छोटे छोटे पोल को हटाने तथा मुख्य मार्ग पर बड़े पोल लगाने के साथ ही विद्युत तारों को ठीक करने के निर्देश दिए गए। जानकी सेतु पार्किंग के निरीक्षण के दौरान पार्किंग का लेआउट चेक करते हुए पार्किंग का कार्य जल्द शुरू करने पार्किंग के साइड में शेड्स, शॉप बनाने और एक हाईमास्ट के निर्देश दिए गए।

साथ ही प्रवेश और निकासी द्वार, पानी निकासी, फर्श आदि की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। इसके साथ ही ढालवाला पुल के पास किए जा रहे कार्यों की ड्राइंग चेक कर सभी कार्यों की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

तत्पश्चात नरेंद्रनगर रानीपोखरी बाईपास रोड़ का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि रोड़ पेंटिंग का कार्य 10 दिन में पूरा करना सुनिश्चित करें।

यह भी पढें : सिंगटाली मोटर पुल (Singtali Motor Bridge)निर्माण की मांग को लेकर विधायक रेणु बिष्ट से मिला संघर्ष समिति का शिष्टमंडल, दी ये चेतावनी

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल मनीष कुमार, अधीक्षण अभियंता पुनर्वास आर.के.गुप्ता, अधीक्षण अभियंता लो.नि.वि. एन.पी. सिंह, एसडीएम नरेंद्र नगर देवेंद्र सिंह नेगी, पुलिस अधिकारी रितेश साह, अधिशासी अभियंता सिंचाई कमल, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका परिषद मुनिकीरेती तनवीर सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Next Post

अवैध धार्मिक स्थलों को लेकर राज्य सरकार का स्टैंड बेहतर: दुष्यंत गौतम (Dushyant Gautam)

अवैध धार्मिक स्थलों को लेकर राज्य सरकार का स्टैंड बेहतर: दुष्यंत गौतम (Dushyant Gautam) देहरादून/मुख्यधारा भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री उत्तराखण्ड प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा कि राज्य मे अवैध धार्मिक स्थलों को लेकर सरकार का कदम बेहतर है। तीन […]
dun 1 7

यह भी पढ़े