Header banner

लोहवा वन क्षेत्र गैरसैंण में हरेला पर किया पौधारोपण। वन क्षेत्राधिकारी ने की पौधों के संरक्षण की अपील

admin
PicsArt 07 16 02.43.03

गोपेश्वर/मुख्यधारा

केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग, गोपेश्वर के अंतर्गत हरेला लोकपर्व के अवसर पर आज लोहवा वन क्षेत्र गैरसैंण के अंतर्गत फरसों वन पंचायत में वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप गौड़ के नेतृत्व में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर रिठिया वन पंचायत, फरसोक वन पंचायत घण्डियाल वन पंचायत टैटूड़ा में भी वृहद पौधारोपण किया गया। इस दौरान सरपंचों एवं ग्रामीणों द्वारा विभागीय अधिकारी व कर्मचारियों के साथ पौधारोपण कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया।

PicsArt 07 16 02.43.56

इस मौके पर वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप गौड़ ने कहा कि बीते दिनों कोरोना महामारी के कारण ऑक्सीजन की भारी किल्लत महसूस की गई। इस बात को ध्यान में रखते हुए हम सभी चाहिए कि अधिक से अधिक पौधारोपण किया जाए। श्री गौड़ ने कहा कि सिर्फ पौधारोपण से ही काम नहीं चलेगा, रोपे गए पौधों की जिम्मेदारी भी हम सभी को मिलकर करनी होगी, तभी आज रोपे गए पौधे आगे चलकर हमें प्राणवायु प्रदान करेंगे। वन क्षेत्राधिकारी ने कहा कि यदि सभी मिलकर संकल्प लें कि हम प्रतिवर्ष अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनका संरक्षण भी करेंगे तो तभी पर्यावरण सुरक्षित व हरा-भरा रह सकता है।

इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप गौड़, वन दारोगा अवतार सिंह रावत, उप वन क्षेत्राधिकारी अमर सिंह नेगी, वन दारोगा सतीश कुमार, वन बीट अधिकारी रमेश रावत, वन बीट अधिकारी बृजमोहन कण्डारी सहित सरपंच एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

यदि आपके पास भी हरेला से संबंधित कुछ विशेष जानकारी या खबर है तो मुख्यधारा के इस व्हाट्सएप नंबर 94583 88052 या ईमेल [email protected] पर भेज सकते हैं।

यह भी पढें : वृक्षारोपण के साथ ही उनके संरक्षण पर भी देना होगा विशेष ध्यान : धामी

Next Post

बड़ी खबर : प्रेमनगर में पुस्ता गिरने पर PWD मंत्री ने एनएच अधिकारियों को लगाई फटकार

देहरादून/मुख्यधारा प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने शुक्रवार को प्रेम नगर स्थित पांवटा हाईवे को चौड़ा करने के बाद सड़क किनारे बनाए गए पुस्ते के ढह जाने के बाद औचक निरीक्षण करते हुए कार्य में लापरवाही बरतने पर […]
PicsArt 07 16 02.57.30

यह भी पढ़े