गढ़वाल-कुमाऊं को जोड़ने वाला बहुप्रतीक्षित सिंगटाली मोटर पुल (Singtali Motor Bridge) निर्माण के लिए कर्नल कोठियाल को सौंपा ज्ञापन

admin
d 1 3

गढ़वाल-कुमाऊं को जोड़ने वाला बहुप्रतीक्षित सिंगटाली मोटर पुल (Singtali Motor Bridge) निर्माण के लिए कर्नल कोठियाल को सौंपा ज्ञापन

डोईवाला/मुख्यधारा

मिलिट्री इक्विपमेंट माजरीग्रांट गढ़वाल क्षेत्र के सेवानिवृत्त सैनिकों का 7 फरवरी को मिलन कार्यक्रम था, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि और भाजपा नेता कर्नल अजय कोठियाल (से०नि०) उपस्थित थे।

गढ़वाल क्षेत्र के गौरव सैनानियों द्वारा कर्नल कोठियाल को गढ़वाल और कुमाऊं मंडल को जोडने वाला लंबित और बहुप्रतीक्षित सिंगटाली मोटर पुल के शीघ्र भूमि पूजन का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से आग्रह किया कि लोकसभा चुनाव 2024 से पूर्व मुख्यमंत्री धामी पुल का भूमि पूजन कर पुल का कार्य शुरू करें। यदि पुल का कार्य लोक सभा चुनाव से पूर्व शुरू नहीं होता तो पूर्व सेनानी क्षेत्रीय ग्रामीण जनों के साथ लोक सभा चुनाव का बहिस्कार करेगी।

यह भी पढें : उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड (uniform civil code)

पूर्व सैनिकों ने कोठियाल से आग्रह किया की पूरा क्षेत्र सैनिक बाहुल्य क्षेत्र है। हर परिवार से एक सदस्य भारतीय सेना में सेवाएं दे रहे हैं। वे जब छुट्टी में घर आते हैं तो अधिकांश समय उनका अपने घर पहुंचने में निकल जाता है। इस मार्ग से पूरे गढ़वाल और कुमाऊं मंडल तक यातायात की सुगमता होगी।

ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि इस मार्ग से लगे गांव से वीर चंद्र सिंह गढ़वाली, शहीद जसवंत सिंह, प्रथम सीडीएस और पूर्व सेना प्रमुख बिपिन रावत, वर्तमान सीडीएस अनिल चौहान आदि के पैतृक गांव इस पुल और मार्ग से जुड़ रहे हैं।

गौरतलब है की व्यासघाट से सिंगटाली तक सड़क और सिंगटाली में सेतु को 2006 में स्वीकृति मिली थी। सड़क का निर्माण पूर्व में हो चुका है, किंतु पुल का निर्माण 18 वर्षों से नहीं हो पाया है। सिंगटाली पुल के लिए बीते 23 जनवरी को सिंगटाली में चक्का जाम किया गया। उक्त चक्का जाम में भी अनेक पूर्व सैनिक शामिल होकर राज्य सरकार राज्य सरकार से 15 फरवरी 2024 तक कार्य शुरू करने का अल्टीमेटम दे चुके हैं। अन्यथा लोक सभा चुनाव 2024 का चेतावनी दे चुके हैं।

यह भी पढें : ‘मन भरमैगे मेरी सुध-बुध ख्वे गे’ को दिए थे लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने स्वर, नहीं ली थी फीस

सिंगटाली पुल बनने से गढ़वाल और कुमाऊं के मध्य 60 किलोमीटर की दूरी कम हो जायेगी।

ज्ञापन देने वालों में अनेक भूतपूर्व सैनिक शामिल हुए। कर्नल कोठियाल ने पूर्व सैनिकों को कहा आपकी भावनाओं को समझता हूं। मैं सिंगटाली पुल शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री धामी से व्यक्तिगत आग्रह करूंगा।

बैठक में नायक विनोद कुमार पाल (संचालन मिलिट्री इक्यूपमेंट) , नायक -धनवीर सिंह राणा, अभिषेक तोमर,सु• हंसराम ,नायक- भीम सिंह रावत, कैप्टन -भगत सिंह, विनोद खंडूरी, चंद्र सिंह बोहरा, रमेश पंवार, सुरेश पुंडीर, सुरेश भंडारी, डी•डी•तिवारी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढें : लोकसभा चुनाव (LokSabha Election) के दौरान जनपद की सभी सीमाओं पर रहेगी कड़ी चौकसी

Next Post

वर्षों के इन्तजार के बाद देवभूमि की विधानसभा ने समान नागरिकता कानून (uniform citizenship law) पारित कर देश में की नई शुरूआत

वर्षों के इन्तजार के बाद देवभूमि की विधानसभा ने समान नागरिकता कानून (uniform citizenship law) पारित कर देश में की नई शुरूआत समान नागरिकता कानून महिलाओं को कुरीतियों और रूढ़िवादी प्रथा से दूर करते हुए सर्वांगीण उन्नति का रास्ता- मुख्यमंत्री […]
p 1 7

यह भी पढ़े