Header banner

पुरोला (Purola) : दर्जनों विकास कार्य निरस्त करने के विरोध में नगरवासियों व व्यापार मंडल ने जुलूस निकालकर जताया विरोध

admin
IMG 20220725 WA0023

पुरोला/संवाददाता

पुरोला (Purola) नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत दर्जनों विकास कार्यों को निरस्त करने के विरोध में सोमवार को नगर वासियों, व्यापार मंडल प्रतिनिधियों ने मुख्य बाजार में ढोल बाजों के साथ जुलूस निकाला व तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन कर तहसीलदार चमनसिंह के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर निरस्त निमार्ण कार्यों को शुरू करानें के निर्देश जारी करनें की मांग की।

1658753595192 1

ज्ञापन में कहा गया कि नगर की तमाम समस्याओं के चलते मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत शासन ने नगर के वार्ड संख्या 1 से 7 तक गली, मुहल्लों पैदल रास्तों के चौड़ीकरण, निकासी नालियों का निर्माण, रास्तों में इंटर लॉकिंग टाईल, कुमोला रोड चौड़ीकरण व इंटर लॉकिंग टाइल के साथ ही तहसील रोड टेक्सी स्टैंड, नौगाँव पुरोला (Purola) रोड पर पेट्रोल पंप के पास तीन मंजिला बस, टेक्सी स्टैंड का कार्य जारी है, वहीं नगर पंचायत कार्यालय भवन व अतिथि गृह भवन का अधिकांश निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, किंतु बीते 21 जुलाई को शासन की ओर से बगैर कारण व जारी निर्माणा कार्य की स्थिति जानें, 16 घोषित योजनाओं का विलोपित करने के आदेश जारी कर योजनाओं को निरस्त कर देने से क्षेत्र एवं नगर पंचायत (Purola) की जनता, जनप्रतिनिधियों की भावनाओं को आघात पंहुचा है। साथ ही तमाम विकास कार्यों के निरस्त करने से लोगों में भारी आक्रोश है।

वहीं ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार निरस्तीकरण के आदेश को वापस नहीं लेती है तो उग्र आंदोलन किया जाए।

1658754266282

ज्ञापन में नगर पंचायत वासियों एवं क्षेत्र की जनता, जनप्रतिनिधियों की भावनाओं के मध्य नजर नगर के सभी निर्माणाधीन निरस्त किये गए विकास योजनाओं की स्वीकृति को यथावत जारी करने की मांग की गई है।

धरना प्रर्दशन करने वालो में अध्यक्ष हरिमोहन नेगी सहित पार्षद बलदेव नेगी, रजनी शाह, भुवनेश्वर उनियाल, गीता पंवार, पृथ्वीराज कपूर, गोपाल कैंतुरा, विहारी लाल शाह, राकेश पंवार, प्रदीप नेगी, चैन सिंह रावत, सुभाष नेगी, अंकित रावत, जयेंद्र रावत आदि सैकड़ों लोग शामिल थे।

 

यह भी पढें : दु:खद : डीजीपी अशोक कुमार को मातृ शोक, सीएम धामी ने जताया गहरा दुख

 

 

यह भी पढें : महामहिम का आज शपथ ग्रहण : 25 जुलाई को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने की शुरुआत 45 वर्ष पहले हुई, Drapadi Murmu भी निभाएंगी परंपरा

 

यह भी पढें : बड़ी खबर (uksssc) : इस भर्ती परीक्षा में गड़बड़झाला करने वाले 6 अभियुक्तों को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार। 37 लाख का कैश भी हुआ बरामद

Next Post

अच्छी खबर : देश में 5G सेवाओं (5G services) को लॉन्च करने की शुरू हुई तैयारी, ट्राई ने इन 4 शहरों में की टेस्टिंग

मुख्यधारा अगर आप 5G कनेक्टिविटी (5G services) का इंतजार कर रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छी खबर है। ‌पिछले दिनों केंद्र सरकार ने इसके स्पेक्ट्रम नीलामी को भी हरी झंडी दे दी थी। उसके बाद देश में भारतीय दूरसंचार […]
IMG 20220725 WA0027

यह भी पढ़े