Breaking : नशे के तीन सौदागरों को नैनीताल पुलिस ने किया गिरफ्तार

admin
PicsArt 10 18 05.53.50 1

Operation Blue के तहत पुलिस का नशे के तस्करों पर शिकंजा 30 नशे के इंजेक्शन 01 सीरिंज व 155 लीटर कच्ची शराब के साथ 03 व्यक्तियों को रामनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

नैनीताल/मुख्यधारा

प्रीति प्रियदर्शिनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद में चलाये गये Operation Blue के तहत संदिग्ध वाहन एवं व्यक्तियों की तलाश के दौरान 18-10-2021 को बलजीत सिंह भाकुनी क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण में आशुतोष कुमार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर के नेतृत्व उप निरीक्षक मनोज सिंह अधिकारी कांस्टेबल गगन भंडारी हुसैन, कांस्टेबल हेमंत सिंह, कांस्टेबल संजय सिंह द्वारा निगम के पास, गुलरघट्टी थाना रामनगर से 01 व्यक्ति मोहम्मद सलमान पुत्र मोहम्मद हनीफ निवासी कार्बेट नगर कालोनी थाना रामनगर जिला नैनीताल के कब्जे से 30 इंजेक्शन नशे के इंजेक्शन व 01 सीरिंज बरामद कर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना रामनगर में मुकदमा अपराध संख्या 590/21 धारा 08/22 एन0डी0पी0एस0 एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

इसी क्रम में संदिग्ध वाहन एवं व्यक्तियों की तलाश के दौरान एक व्यक्ति पप्पू सिंह पुत्र वीर सिंह निवासी ग्राम तुमरिया दाम प्रथम मालधन चोर के कब्जे से 40 लीटर अवैध कच्ची/80 पाउच शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया। उक्त व्यक्त के विरुद्ध कोतवाली रामनगर में मुकदमा अपराध संख्या- 588/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

इसी क्रम में कोतवाली रामगनर पुलिस टीम कांस्टेबल तालिब हुसैन, कांस्टेबल ललित के द्वारा Operation Blue के तहत संदिग्ध वाहन एवं व्यक्तियों की तलाश के दौरान जस्सा गांजा तिराहा थाना रामनगर से एक व्यक्ति विजय सिंह पुत्र दीवान सिंह निवासी ग्राम थारी चौकी पीरुमदारा थाना रामनगर जिला नैनीताल के कब्जे से 112 पाउच कच्ची शराब को मोटर साइकिल संख्या

यू0के-19ए-0992 हीरो डिलक्स में परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना रामनगर में मुकदमा अपराध संख्या 589/21 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।

 

यह भी पढ़ें :दुःखद : भारी बारिश से मजदूरों का टेंट व कच्चा घर मलबे से क्षतिग्रस्त, चार की मौत। CM ने ली जानकारी

 

यह भी पढ़ें : Breaking : देश के गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम धामी को फोन कर ली बारिश से बचाव व तैयारियों की जानकारी। दिया मदद का भरोसा

 

यह भी पढ़ें : दुःखद : जन्मदिन का सामान लाने गए तीन दोस्तों की कार के ऊपर पलटा लकड़ी से लदा बड़ा ट्रक, तीनों की दर्दनाक मौत

 

यह भी पढ़ें :पहाड़ों की हकीकत : 2013 की आपदा में बहा “सेरा गांव का पुल” नहीं बना आज तक। बरसात में कट जाता है संपर्क

 

यह भी पढ़ें : दुःखद : चमोली में वाहन दुर्घटनाग्रस्त, दो लोगों की मौत, चार घायल

 

Next Post

चमोली : सैन्य बाहुल्य गांव सवाड़ में ‘‘शहीद सम्मान यात्रा’’ का शुभांरभ

चमोली/मुख्यधारा चमोली जिले के सैन्य बाहुल्य गांव सवाड़ से 21 अक्टूबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ‘‘शहीद सम्मान यात्रा’’ का शुभांरभ करेंगे। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सोमवार को सवाड़ पहुॅचकर शहीद सम्मान यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया। […]
img 2 1

यह भी पढ़े