Header banner

नेशनल फिल्म अवॉर्ड की घोषणा (National film award): अजय देवगन और सूर्या ने जीता बेस्ट एक्टर का पुरस्कार, तुलसीदास जूनियर बेस्ट हिंदी फिल्म

admin
IMG 20220722 WA0054

मुख्यधारा 

शुक्रवार शाम को 68वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड (National film award) की घोषणा की गई। इस बार बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन और साउथ के एक्टर सूर्या ने अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया। इसमें ‘तान्हाजी द अनसंग वॉरियर’ के लिए अजय देवगन और ‘सोरारई पोटरु’ के लिए दक्षिण भारत के अभिनेता सूर्या को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला।

वहीं, सूर्या की ‘सोरारई पोटरु’ को बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड मिला। सोरारई पोटरु’ एक ऐसे इंसान की कहानी है, जो आम आदमी को आसमान में उड़ाने का सपना देखता है। वह अपने परिवार, दोस्तों और जुनून की वजह से दुनिया की सबसे बड़ी इंडस्ट्री को अपने नाम कर लेता है। तमिल की यह फिल्म एक ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई थी।

इतना ही नहीं इसे हॉलीवुड के 78वें गोल्डन ग्लोब्स अवार्ड्स में बेस्ट फॉरेन फिल्म केटेगरी में भी जगह मिली थी। फिल्म की कहानी कैप्टन गोपीनाथ की बायोग्राफी पर बेस्ड हैं।

बेस्ट हिंदी फिल्म ‘तुलसीदास जूनियर’ रही। तुलसीदास जूनियर’ एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जिसमें एक 13 साल के लड़के की कहानी दिखाई गई है। एक लड़का जो स्नूकर के खेल में अपने पिता की हार का बदला लेता है। इस फिल्म का निर्देशन मृदुल गुप्ता ने किया है। फिल्म में संजय दत्त, राजीव कपूर और वरुण बुद्धदेव ने लीड रोल प्ले किया है। ‘तुलसीदास जूनियर’ राजीव कपूर की आखिरी फिल्म है।

बता दें कि राज कपूर के सबसे छोटे बेटे दिवंगत राजीव कपूर ने 1983 में फिल्म ‘एक जान है हम’ से अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत की थी और फिर राम तेरी गंगा मैली, आसमान, लवर बॉय, जबरदस्त और हम तो चले परदेस, जैसी कुछ जानी मानी फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाई। ऐसे में ‘तुलसीदास जूनियर’ जो 23 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है, वो फरवरी 2021 में दुनिया को अलविदा कहने वाले राजीव कपूर के निधन के बाद की आखिरी फिल्म है, जिसमें उनकी शानदार एक्टिंग देखने मिलेगी।

 

यह भी पढें : CBSE 10th Result: सीबीएसई ने 10वीं का परीक्षा परिणाम भी जारी किया, मयंक यादव रहे टॉपर

 

यह भी पढें : ब्रेकिंग: सीबीएसई 12वीं के नतीजों में तान्या सिंह ने किया टॉप, पूरे 500 अंक हासिल किए (CBSE 12th result decleared 2022)

 

यह भी पढें : ब्रेकिंग: यहां कई चौकी प्रभारियों सहित पुलिस उपनिरीक्षकों (Sub-inspector Transfer) के हो गए ट्रांसफर, देखें सूची

 

यह भी पढें : ब्रेकिंग : सूचना विभाग में इन अधिकारियों के हुए ट्रांसफर

Next Post

आस्था : ...जब कांवड़ यात्रियों पर हेलीकाप्टर से बरसने लगी पुष्प वर्षा, मुख्यमंत्री धामी ने दिए थे निर्देश (Kawariyo par pushpvarsha)

हरिद्वार/मुख्यधारा आस्था के प्रतीक कांवड़ यात्रा में बम-बम भोले के जयकारों के बीच कांवड़ियों की नजर आज उस समय अचानक आसमान की ओर टिक गई, जब उन पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा (Kawariyo par pushpvarsha) होने लगी। यह देख कावड़ […]
1658501917002

यह भी पढ़े