देहरादून/मुख्यधारा
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग(Paper leak case) में पेपर लीक धांधली प्रकरण में एसटीएफ ने एक और अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त राजवीर पॉलिटेक्निक हिंडोलखाल टिहरी गढ़वाल में कनिष्ठ सहायक के पद पर तैनात है। वह मूल रूप से हरिद्वार जनपद के लक्सर का निवासी है।
एसटीएफ से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक इस मामले में 32 अभियुक्त गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इसी कड़ी में अभियुक्त राजगीर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके द्वारा हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र के कुछ अभ्यर्थियों को साथ ले जाकर धामपुर में नकल के सेंटर में पेपर लीक करवाया गया था।
एसटीएफ के अनुसार गवाह के बयान एवं पुख्ता साक्ष्य के आधार पर अभियुक्त राजवीर को गिरफ्तार किया गया है। वह वर्तमान में टिहरी जनपद के हिंडोला खाल में पॉलिटेक्निक कॉलेज में कनिष्ठ सहायक के पद पर तैनात है।
बताते चलें कि इस मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के क्रम में उत्तराखंड शासन ने भी कड़ा कदम उठाते हुए बीती रात्रि को आदेश जारी कर आयोग के पूर्व सचिव संतोष बडोनी को भी सस्पेंड कर दिया है। आयोग के किसी अधिकारी पर यह पहली कार्रवाई है।