पुरोला (Purola): विलोपित की गई योजनाओं की मिली वित्तीय स्वीकृति, सीएम धामी का अध्यक्ष हरिमोहन सिंह नेगी ने जताया आभार
- नगर पंचाययत की तीन विलोपित कार्यों का शासनादेश जारी, सीएम धामी का आभार जताया
- 2021-22 में 26 घोषणाओं में 10 योजनाओं में कार्य पूर्व में ही हो चुका था पूर्ण
- 16 योजनाओं को सीएम ने किया था विलोपित, तीन को
- अब मिली 58 लाख की वितीय स्वीकृति
- 13 घोषणाएं अभी भी लंबित,विलोपित कार्यो को जनहित में स्वीकृति को सीएम से गुहार
नीरज उत्तराखंडी/पुरोला
नगर पंचायत पुरोला की 2021-22 की मुख्यमंत्री की घोषणाओं की 16 विलोपित योजनाओं में तीन को शासन की वित्तीय स्वीकृति मिलने पर नगर पंचायत बोर्ड सदस्यों व अध्यक्ष हरिमोहन सिंह नेगी ने मुख्यमंत्री धामी व विधायक दुर्गेश्वर लाल का आभार जताया है।साथ ही नगर क्षेत्र पंचायत के चौमुखी विकास में सहयोग को लेकर विलोपित अन्य 13 योजनाओं को स्वीकृति देने को मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है।
बुद्धवार को नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी ने प्रेस वार्ता कर मुख्यमंत्री धामी व विधायक का जनहित में विलोपित की गई योजनाओ को पुनर्जीवित कर वितीय स्वीकृति के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सोमवार को शासन ने नगर पंचायत पुरोला की चार माह पूर्व विलोपित 16 योजनाओं में से वार्ड 1,2 व 3 की आंतरिक रास्तों,नालियों के मरम्मत निर्माण की तीन योजनाओं के लिए 58 लाख रूपए की वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृति का शासनादेश जारी किया है जिसको लेकर नगर वासियों में खुशी है।
नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन सिंह नेगी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जनहित में सकारात्मक निर्णय व क्षेत्रीय विधायक दुर्गेश्वरलाल के राजनीति से ऊपर उठकर विकास कार्यों में सहयोग के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि विलोपित अवशेष 13 योजनाओं जिनमें हेलिपैड, मुख्य सड़कें,पार्किंग,बस व टेक्सी स्टैंड आदि का निर्माण होना है जिसके लिए विधायक के सहयोग से प्रयास जारी है और उम्मीद है कि जल्दी ही उपरोक्त योजनाओं की भी प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति मिलेगी।
नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन सिंह नेगी ने बताया कि 2021-22 में मुख्यमंत्री ने नगर पंचायत के सभी वार्डों,मुख्य बाजार में पार्किंग,आंतरिक मार्ग हेलीपैड आदि के निर्माण को 4 करोड़ से अधिक की 26 योजनाओं की घोषणा की थी जिनमें से 10 योजनाएं का निर्माण कार्य पूर्व में ही पूरा हो चुका हैं।
जबकि 16 योजनाओं को शासन ने 4 माह पूर्व विलोपित कर दिया। कहा कि शासन ने कार्यों की जांच पड़ताल कर संतुष्ट होने के उपरांत 3 योजनाओं वार्ड नंबर 1,2, व 3 के आंतरिक मार्गो एवं नालियों के मरम्मत को 58 लाख रुपए स्वीकृति का शासनादेश जारी किया है वहीं मुख्यमंत्री घोषणा की 13 विलोपित कार्यों अभी अवशेष है।
उन्होंने कहा कि जल्दी ही नगर पंचायत बोर्ड का शिष्टमंडल देहरादून मुख्यमंत्री को धन्यवाद व आभार ज्ञापित करने के लिए देहरादून जायेगा तथा पूर्व विलोपित 13 योजनाओं की स्वीकृति के लिए भी अनुरोध करेगा।
वार्ता में मौजूद सभी सभासदों ने सहयोग के लिए आभार जताया इस मौके पर सभासद बलदेव नेगी,भुवनेश उनियाल आदि मौजूद थे।