Breaking : दून- ऋषिकेश मार्ग पर रानीपोखरी पुल टूटा। वाहन भी गिरे नीचे

admin
IMG 20210827 WA0028 1 1024x1024 1

देहरादून/मुख्यधारा

देहरादून जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां करीब आधा घंटा पहले देहरादून ऋषिकेश को जोड़ने वाला वर्षों पुराना रानीपोखरी पुल अचानक से बीच के एक हिस्से से नीचे गिर गया। जिससे उस दौरान पुल से गुजर रहे कुछ वाहनों के नीचे गिरने की खबर है। हालांकि अभी तक किसी जान माल की कोई खबर नहीं है।

इस पुल के टूट जाने से देहरादून ऋषिकेश को जोड़ने वाला सीधा संपर्क मार्ग बाधित हो गया है। इसी पुल से होकर गढ़वाल के विभिन्न हिस्सों के लिए वाहनों का संचालन होता है और राजमार्ग पर यह एकमात्र पुल है। हालांकि ऋषिकेश देहरादून के लिए थानो मार्ग और नेपाली फार्म से देहरादून का वैकल्पिक मार्ग भी मौजूद है, किंतु इन मार्गों से दूरी अधिक बढ़ जाती है। बताते चलें कि प्रदेश के विभिन्न हिस्सों की तरह देहरादून में भी इन दिनों भारी बारिश हो रही है इस पुल के नीचे बहने वाली नदी में भी अत्यधिक पानी बढ़ा हुआ है।

Next Post

Breaking : ये रहे धामी कैबिनेट के महत्वपूर्ण फैसले

देहरादून/मुख्यधारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अध्यक्षता में आयोजित हुई मंत्रिमंडल की बैठक में 10 महत्वपूर्ण कैबिनेट की मोहर लगी है। ये रहे महत्वपूर्ण बिंदु पंतनगर विश्वविद्यालय को केन्द्रिय दर्जा देने के लिए प्रस्ताव केन्द्र को भेजा जायेगा। इससे सम्बन्धित […]
cm dhami 27 agu

यह भी पढ़े