Header banner

अच्छी खबर : 664 पदों पर शीघ्र होगी सीएचओ की भर्ती, सूबे के सभी वेलनेस सेंटरों पर नियुक्त किये जायेंगे सीएचओ : Dr. Dhan Singh

admin
IMG 20221025 WA0031
  • 664 पदों पर शीघ्र होगी सीएचओ की भर्ती
  • सूबे के सभी वेलनेस सेंटरों पर नियुक्त किये जायेंगे सीएचओ
  • विभागीय अधिकारियों को दिये जल्द तैनाती के निर्देश

देहरादून/मुख्यधारा

प्रदेशभर में संचालित सभी वैलनेस सेंटरों पर आम लोगों को और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिये शीघ्र ही वेलनेस सेंटरों पर 664 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों की तैनाती की जायेगी। जिसके निर्देश विभागीय अधिकारियों को दे दिये गये हैं।

चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत (Dr. Dhan Singh) ने मीडिया को जारी एक बयान में बताया कि प्रदेश भर के सभी वैलनेस सेंटरों पर और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। इसके लिये शीघ्र ही 664 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (सीएचओ) की विभिन्न वैलनेस सेंटरों पर नियुक्ति की जायेगी। जिसके निर्देश विभागीय अधिकारियों को दे दिये गये हैं।

डॉ0 रावत (Dr. Dhan Singh) ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश भर में सीएचओ के 1604 पद स्वीकृत हैं, जिसमें से 940 पदों पर सीएचओ कार्यरत हैं, जबकि 664 पद रिक्त हैं। जिसमें अल्मोड़ा जनपद में 88 पद, बागेश्वर में 23, चमोली में 26, चंपावत में 21, देहरादून में 26, हरिद्वार में 10, नैनीताल में 29, पौड़ी गढ़वाल में 125, पिथौरागढ़ में 104, रुद्रप्रयाग में 19, टिहरी गढ़वाल में 145, ऊधमसिंह नगर में 7 और उत्तरकाशी में 41 पद रिक्त हैं।

विभागीय मंत्री (Dr. Dhan Singh) ने कहा कि शासन ने सीएचओ के रिक्त 664 पदों पर भर्ती की जिम्मेदारी हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय को दी है, विश्वविद्यालय ने रिक्त पदों पर भर्ती के लिये विज्ञप्ति जारी कर दी है। शीघ्र ही विश्वविद्यालय चयनित अभ्यर्थियों की सूची विभाग को उपलब्ध करा देगा।

डॉ0 रावत (Dr. Dhan Singh) ने बताया कि राज्य सरकार का मकसद सूबे में मजबूत स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है जिसके लिये सरकार निरंतर प्रयासरत है।

 

यह भी पढें :   बिग ब्रेकिंग: उत्तराखंड में इगास-बग्वाल (Igas-Bagwal) का राजकीय अवकाश, सीएम पुष्कर धामी ने की घोषणा

 

यह भी पढें : Whatsapp server down : देशभर में व्हाट्सएप सर्वर ठप होने से अटकी यूजर्स की सांसें। सोशल मीडिया पर आ रहे तरह-तरह के कमेंट

 

यह भी पढें : सूतक काल शुरू : साल का आखिरी ‘सूर्य ग्रहण’ (Solar eclipse) आज, दीपावली के दूसरे दिन 27 साल बाद लगेगा ग्रहण, चारों धाम समेत मंदिरों के कपाट बंद

Next Post

ब्रेकिंग Transfers : उत्तराखंड शहरी विकास विकास में तीन दर्जन से ज्यादा अधिकारियों के बंपर तबादले। पूर्व में किया गया था ट्रांसफर निरस्त, देखें आदेश

देहरादून/मुख्यधारा उत्तराखंड शहरी विकास विभाग के अंतर्गत विभिन्न नगर निगम, नगरपालिकाओं एवं नगर पंचायतों में तैनात तीन दर्जन से अधिक अधिशासी अधिकारियों एवं नगर आयुक्तों का स्थानांतरण Transfers कर दिया गया है। इस संबंध में उप सचिव प्रदीप कुमार शुक्ल […]

यह भी पढ़े